A
Hindi News खेल क्रिकेट 29 साल के इस प्लेयर को मिलेगी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी? वेस्टइंडीज टूर पर खुलेगी किस्मत!

29 साल के इस प्लेयर को मिलेगी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी? वेस्टइंडीज टूर पर खुलेगी किस्मत!

वेस्टइंडीज दौरे पर आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले एक स्टार खिलाड़ी को मौका मिल सकता है।

Indian Cricket Team- India TV Hindi Image Source : TWITTER Indian Cricket Team

India vs West Indies: भारतीय टीम अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी। इस दौरे पर टीम इंडिया को दो टेस्ट, पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टी20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या संभाल सकते हैं। ऋषभ पंत और केएल राहुल चोटिल हैं और रिकवर हो रहे हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज टूर पर इन दोनों ही खिलाड़ियों का चुना जाना मुश्किल लग रहा है। वहीं, इन दोनों की गैरमौजूदगी में ईशान किशन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। ऐसे में 29 साल के एक स्टार प्लेयर को विकेटकीपर की जिम्मेदारी मिल सकती है। आइए जानते हैं, इसके बारे में। 

IPL में दिखाया दम 

आईपीएल 2023 में 29 साल के स्टार बल्लेबाज जितेश शर्मा ने पंजाब किंग्स की तरफ से कमाल का प्रदर्शन किया। वह बेहतरीन बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित करने में सफल रहे हैं। वह निचले क्रम पर उतरकर ताबड़तोड़ बैटिंग करने में माहिर प्लेयर हैं। उन्होंने आईपीएल 2023 के 14 मैचों में 309 रन बनाए, जिसमें 49 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। आईपीएल में वह अभी तक 26 मुकाबले खेल चुके हैं। 

घरेलू क्रिकेट में किया कमाल 

जितेश शर्मा घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हैं। उन्होंने अभी तक 47 लिस्ट-ए मैचों में 1350 रन बनाए हैं। वहीं, उन्होंने 17 फर्स्ट क्लास मैचों में 632 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 46 कैच और 6 स्टंपिंग की हैं। उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है।  

वेस्टइंडीज दौरे पर मिल सकता है मौका 

जितेश शर्मा को साल 2023 में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टी20 टीम में चुना गया था। लेकिन वह प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में विफल रहे। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज में वह डेब्यू कर सकते हैं। जितेश के पास वह काबिलियत कि वह सफेद गेंद के क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन कर सकते हैं। 

Latest Cricket News