A
Hindi News खेल क्रिकेट जो रूट 22 हजार वाले क्लब में हो सकते हैं शामिल, ऐसा करने वाले बनेंगे इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी

जो रूट 22 हजार वाले क्लब में हो सकते हैं शामिल, ऐसा करने वाले बनेंगे इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी

जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में शानदार शतक लगाया था। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर यह उनका पहला शतक था।

Joe Root- India TV Hindi Image Source : PTI जो रूट

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने एशेज टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में शानदार शतक लगाया था। उनके शानदार शतक के बावजूद इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था। जो रूट ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टेस्ट मैच में शतक लगाया था। ऐसे में वह अपने इस फॉर्म को बचे हुए मैचों में भी बरकरार रखना चाहेंगे। इस बीच जो रूट के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 हजार रन पूरा करने का मौका होगा। ऐसा करने के लिए उन्हें तीसरे टेस्ट मैच में एक बड़ी पारी खेलनी होगी।

जो रूट इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे कर सकते हैं 22 हजार रन

जो रूट ने अभी तक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 378 मैच खेले हैं। वहां उन्होंने 497 पारियों में 21927 रन बनाए हैं। अगर वह तीसरे टेस्ट मैच में वह 73 रन बना लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 22000 रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के नौंवे क्रिकेटर बन जाएंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा, विराट कोहली, रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्धने, जैक कैलिस,राहुल द्रविड़ और ब्रायन लारा ने ही 22 हजार रन पूरे किए हैं।

एलिस्टेयर कुक की बराबरी करेंगे जो रूट

जो रूट इसके साथ ही एक और रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे। वह इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ जाएंगे। इस मामले में वह पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक की बराबरी करेंगे, जिन्होंने इंग्लैंड के लिए 161 टेस्ट मैच खेले हैं। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के मामले में जेम्स एंडरसन पहले और स्टुअर्ट ब्रॉड दूसरे नंबर पर हैं।

ब्रिस्बेन टेस्ट में जो रूट ने खेली थी 138 रन की पारी

जो रूट मौजूदा एशेज सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने पहले दो मैच की चार पारियों में 53.67 की औसत से 161 रन बनाए हैं। रूट ने ब्रिस्बेन में खेले गए दूसरे टेस्ट में शानदार शतक जड़ा था जो ऑस्ट्रेलिया की धरती पर उनका पहला टेस्ट शतक था। ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने नाबाद 138 रन बनाए थे। अब तीसरे टेस्ट में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है ये देखना दिलचस्प होगा। टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 17 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें

एशेज सीरीज में मिचेल स्टार्क के पास बड़ा इतिहास रचने का मौका, इस मामले में तोड़ेंगे श्रीलंकाई गेंदबाज का रिकॉर्ड

BBL डेब्यू मैच में फुस्स पटाखा निकले बाबर आजम, 30 यार्ड भी नहीं पार करा सके गेंद; देखें VIDEO

Latest Cricket News