आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए अभी कई प्लेयर्स का ध्यान टी20 फॉर्मेट में अपना बेहतर लगातार बेहतर करने पर है। वहीं 14 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली फ्रेंचाइजी टी20 लीग बिग बैश के 15वें सीजन का आगाज हो गया है। इस टी20 लीग में इस बार पाकिस्तानी टीम के कई बड़े खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का नाम प्रमुख तौर पर शामिल है, ऐसे में सभी की नजरें इनके प्रदर्शन पर भी हैं। बीबीएल 2025-26 का पहला मैच सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम के बीच पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है और इस मैच में सिडनी की तरफ से बाबर आजम को बिग बैश लीग में डेब्यू करने का मौका मिला, लेकिन वह बल्ले से कोई कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो सके।
बाबर आजम सिर्फ 2 रन बनाकर लौट गए पवेलियन
सिडनी सिक्सर्स की टीम ने बिग बैश लीग के 15वें सीजन में बाबर आजम को अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया था, जिसमें सभी को उनके मैदान पर उतरने का बेसब्री से इंतजार भी था। बाबर को पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम के खिलाफ मैच में डेनियल ह्यूज के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिला। हालांकि दोनों ही मिलकर टीम को बेहतर शुरुआत देने में कामयाब नहीं हो सके। ह्यूज जहां बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए तो वहीं सभी की नजरें फिर बाबर आजम पर थी और वह भी बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सके। बाबर ने तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर ब्रॉडी काउच की गेंद पर स्ट्रेट हवा में बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन वह गेंद को 30 यार्ड भी पार कराने में कामयाब नहीं हो सके और मिड ऑन पर फील्डिंग कर रहे लॉरी इवांस ने उनका एक आसान कैच पकड़ लिया।
जैक एडवर्ड्स की पारी से सिडनी पहुंचा लड़ने लायक स्कोर तक
पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ इस मुकाबले में बारिश के चलते 11-11 ओवर्स का कराने का फैसला लिया गया। इस मैच में सिडनी सिक्सर्स ने 41 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद जैक एडवर्ड्स ने 21 गेंदों में 46 रनों की पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 11 ओवर्स में 113 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। पर्थ के लिए मुकाबले गेंद से ब्रॉडी काउच ने जहां 2 विकेट अपने नाम किए तो वहीं लॉरी इवांस और जोएल पेरिस ने 1-1 विकेट हासिल किया।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के खिलाफ फुस्स पटाखा साबित हुए वैभव सूर्यवंशी, नहीं चला विस्फोटक बल्लेबाजी का जादू
IPL 2026 Auction: ऑलराउंडर कैसे बल्लेबाज के तौर पर हो गया रजिस्टर, ऐसे हुई गलती; सामने आई सच्चाई