ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इन दिनों एशेज टेस्ट सीरीज के मुकाबले खेले जा रहे हैं। पहले दो मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। शुरुआती दो टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत में सबसे अहम भूमिका तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने निभाई है। स्टार्क इस वक्त शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। अब स्टार्क के पास बचे हुए मैच में अच्छा प्रदर्शन करके टेस्ट इतिहास का सबसे सफल बाएं हाथ का गेंदबाज बनने का मौका होगा।
रंगना हेराथ का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं मिचेल स्टार्क
टेस्ट क्रिकेट में बाएं हाथ के गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ के नाम है। हेराथ ने टेस्ट क्रिकेट में 93 मैचों में 433 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं मिचेल स्टार्क की बात करें तो वह टेस्ट में अब तक 102 मैचों में 420 विकेट हासिल कर चुके हैं। स्टार्क को हेराथ के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 14 विकेट की जरूरत है। बचे हुए तीन मैचों में वह 14 विकेट लेकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं। लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का नाम है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 104 मैचों में 414 विकेट चटकाए थे।
एशेज सीरीज में अब तक शानदार रहा है मिचेल स्टार्क का प्रदर्शन
मिचेल स्टार्क एशेज 2025 के पहले दो टेस्ट मैचों में 18 विकेट हासिल कर चुके हैं। जहां एक तरफ स्टार्क गेंद से कहर बरपा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कोई और गेंदबाज सीरीज में 10 विकेट भी हासिल नहीं कर पाया है। स्टार्क ने पहले टेस्ट में करियर बेस्ट प्रदर्शन करते हुए एक पारी में 7 विकेट चटकाने के साथ कुल 10 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं दूसरे मुकाबले में उन्होंने कुल 8 विकेट अपने नाम किए थे। स्टार्क अपने इस शानदार फॉर्म को सीरीज के बचे हुए मैचों में भी हासिल करना चाहेंगे।
सिर्फ टेस्ट और वनडे फॉर्मेट खेल रहे हैं मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो वह अब तक 102 टेस्ट, 130 वनडे और 65 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। स्टार्क अब सिर्फ टेस्ट और वनडे खेल रहे हैं। उन्होंने T20I से संन्यास ले लिया है। टेस्ट में वह अब तक 420 विकेट, वनडे में 247 विकेट और टी-20 इंटरनेशनल में 79 विकेट ले चुके हैं।
यह भी पढ़ें
पाकिस्तान के खिलाफ फुस्स पटाखा साबित हुए वैभव सूर्यवंशी, नहीं चला विस्फोटक बल्लेबाजी का जादू
IPL 2026 Auction: ऑलराउंडर कैसे बल्लेबाज के तौर पर हो गया रजिस्टर, ऐसे हुई गलती; सामने आई सच्चाई