जो रूट के लिए खत्म हुई एशेज सीरीज, सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड से अभी इतने रन हैं दूर
जो रूट के लिए एशेज टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है। सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में रूट कुछ खास कमाल नहीं कर पाए, वह 6 रन बनाकर आउट हो गए।

Joe Root vs Sachin Tendulkar: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम इस वक्त दूसरी इनिंग में बैटिंग कर रही है। दूसरी पारी में इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया है, लेकिन जो रूट जिन्होंने इस मैच की पहली पारी में शतक लगाया था वह दूसरी इनिंग में सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें स्कॉट बोलैंड ने आउट किया।
सचिन तेंदुलकर से इतने रन पीछे हैं जो रूट
जो रूट भले ही दूसरी इनिंग में बड़ी पारी न खेल पाए हों लेकिन उन्होंने इस सीरीज में काफी अच्छी बैटिंग की है। उन्होंने एशेज 2025-26 में कुल 400 रन बनाए। रूट के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए कई फैंस का मानना है कि वह आने वाले साल में सचिन के सबसे ज्यादा टेस्ट रन के महारिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। रूट के लिए यह एशेज सीरीज खत्म हो चुकी है और वह सचिन के सबसे ज्यादा टेस्ट रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने से 1978 रन दूर हैं। सचिन ने टेस्ट में 200 मैचों में 15921 रन बनाए थे। वहीं रूट अभी तक 163 टेस्ट मैच में 13943 रन बना चुके हैं।
एशेज टेस्ट सीरीज में कैसा रहा जो रूट का प्रदर्शन
एशेज 2025-26 में जो रूट के प्रदर्शन को लेकर बात करें तो इस सीरीज में उन्हें सभी पांच मैचों में खेलने का मौका मिला। वहां उन्होंने कुल 10 पारियों में 44.40 के औसत से 400 रन बनाए हैं। इस सीरीज में वह दो शतक लगाने में कामयाब रहे थे। एक शतक उन्होंने ब्रिस्बेन में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच के दौरान लगाया था। वहीं दूसरा शतक सिडनी में खेले गए पांचवें ये टेस्ट मैच के दौरान लगाया। उनका हाईएस्ट स्कोर 160 रन का रहा। यह स्कोर उन्होंने सिडनी टेस्ट की पहली पारी में बनाया था।
सिडनी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 567 रन
सिडनी टेस्ट मैच की बात करें तो वहां इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 384 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 567 रन बनाकर 183 रनों की बढ़त हासिल की। इंग्लैंड की टीम इस वक्त दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी कर रही है। अब यहां से देखने ये होगा कि वह इस बढ़त को खत्म करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने कितना बड़ा टारगेट रख पाते हैं।
यह भी पढ़ें
रोहित शर्मा से फैन ने पूछा वड़ा पाव खायेंगे? हिटमैन के रिएक्शन ने कर दिया सभी को हैरान, देखें VIDEO