A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत के लिए टेस्ट, वनडे और T20 में पहला शतक जड़ने वाले धाकड़ बल्लेबाज, क्या आप जानते हैं नाम

भारत के लिए टेस्ट, वनडे और T20 में पहला शतक जड़ने वाले धाकड़ बल्लेबाज, क्या आप जानते हैं नाम

भारत के लिए इंटरनेशनल टेस्ट मैच में पहला शतक लाला अमरनाथ ने साल 1933 में लगाया था।

Kapil Dev - India TV Hindi Image Source : GETTY Kapil Dev And Suresh Raina, ms dhoni

भारत ने क्रिकेट जगत को एक से बढ़कर एक बल्लेबाज दिए हैं। इन खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा के नाम शामिल हैं। इन प्लेयर्स ने क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजी से अपना लोहा मनवाया है। भारतीय टीम हमेशा ही बेहतरीन बल्लेबाजी लाइन-अप के लिए जानी जाती है। आइए जानते हैं, उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 में पहला शतक लगाया है। 

टेस्ट क्रिकेट में इस प्लेयर ने लगाया पहला शतक 

भारत के लिए इंटरनेशनल टेस्ट मैच में पहला शतक लाला अमरनाथ ने लगाया था। उन्होंने साल 1933 में इंग्लैंड के खिलाफ 118 रनों की पारी खेली थी। तब उन्होंने 185 मिनट की अपनी पारी में 21 चौके लगाए थे। अमरनाथ ने भारत के लिए 24 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 878 रन बनाए। 

वनडे में किया कमाल 

वनडे क्रिकेट में भारत के लिए पहला शतक कपिल देव ने लगाया था। कपिल देव ने वनडे वर्ल्ड कप 1983 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 138 गेंदों में 175 रनों की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 16 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए थे। उनकी वजह से ही भारतीय टीम मैच जीतने में सफल रही थी। कपिल की कप्तानी में भारत ने 1983 का वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। 

13 साल पहले हुआ था करिश्मा 

भारत के लिए इंटरनेशनल टी20 मैच में पहला शतक सुरेश रैना ने लगाया था। रैना ने साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 60 गेंदों में 101 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और पांच छक्के शामिल थे। रैना की गिनती टी20 क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में होती है। 

Latest Cricket News