A
Hindi News खेल क्रिकेट KL Rahul RECORDS: केएल राहुल की फॉर्म में हुई वापसी, पहले मैच में बनाए तीन रिकॉर्ड, विराट-रोहित के खास क्लब में हुए शामिल

KL Rahul RECORDS: केएल राहुल की फॉर्म में हुई वापसी, पहले मैच में बनाए तीन रिकॉर्ड, विराट-रोहित के खास क्लब में हुए शामिल

KL Rahul RECORDS: केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में 35 गेंदों में 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

KL Rahul, ind vs aus, team india, india vs australia- India TV Hindi Image Source : BCCI KL Rahul against australia

Highlights

  • केएल राहुल ने खेली अर्धशतकीय पारी
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में पूरे किए 2000 रन
  • टी20I में लगाया 18वां अर्धशतक

KL Rahul RECORDS: भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज का आगाज निराशजनक रहा और उसे पहले मैच में चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मोहाली में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया 208 रन के स्कोर का बचाव नहीं कर पाई और ऑस्ट्रेलिया ने 4 गेंद बाकी रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया। हालांकि टीम इंडिया की हार के बावजूद केएल राहुल के लिए यह मैच शानदार रहा। भारतीय सलामी बल्लेबाज ने एक बार फिर से अपने पुरान अंदाज में बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाए। उन्होंने मैच में 35 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 55 रन बनाए। राहुल ने इस दौरान कई खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।

राहुल ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान टी20I में 2000 रन पूरे किए। वह इस आंकड़े को छूने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ही इस उपलब्धि को हासिल कर पाए हैं।

भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
  • रोहित शर्मा: 3631
  • विराट कोहली: 3586
  • केएल राहुल: 2018

30 साल के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज ने एक और उपलब्धि हासिल की। वह टी20I में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बने। उन्होंने इस आंकड़े को 58वीं पारी में हासिल किया। जबकि सबसे तेज का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के नाम है। रिजवान ने मंगलवार को ही इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में बाबर के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की। दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने दो हजार रन तक पहुंचने के लिए महज 52 पारियों का सहारा लिया। जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद विराट कोहली ने यह कमाल 56वीं पारी में किया था।   

टी20I में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी
  • बाबर आजम: 52 पारी
  • मोहम्मद रिजवान: 52 पारी
  • विराट कोहली: 56 पारी
  • केएल राहुल: 58 पारी
  • आरोन फिंच: 62 पारी

राहुल ने एक और कमाल किया। उन्होंने टी20I अपना 20वां अर्धशतक लगाया। वह अब भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार 50 से अधिक का स्कोर बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। राहुल ने अपने करियर में दो शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं। विराट कोहली इस मामले में टॉप पर हैं। विराट अभी तक 33 बार यह कारनामा कर चुके हैं। जबकि दूसरे नंबर रोहित ने 32 बार यह कमाल किया है।

टी20I में सबसे ज्यादा बार 50 रन से अधिक की पारी खेलने वाले भारतीय
  • विराट कोहली: 33 (1 शतक और 32 अर्धशतक)
  • रोहित शर्मा: 32 (4 शतक और 28 अर्धशतक)
  • केएल राहुल: 20 (2 शतक और 18 अर्धशतक)

Latest Cricket News