A
Hindi News खेल क्रिकेट Ajit Pawar Death: अजित पवार के निधन पर क्रिकेटर्स ने जताया दुख, जानें सचिन तेंदुलकर ने क्या कहा

Ajit Pawar Death: अजित पवार के निधन पर क्रिकेटर्स ने जताया दुख, जानें सचिन तेंदुलकर ने क्या कहा

महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर और NCP के प्रमुख अजित पवार का 28 जनवरी को बारामती जिले में विमान क्रैश में निधन होने की वजह से सभी स्तब्ध जरूर रह गए। उनके निधन पर सचिन तेंदुलकर और अजिंक्य रहाणे ने भी दुख व्यक्त किया है।

Sachin Tendulkar, Ajit Pawar And Ajinkya Rahane- India TV Hindi Image Source : PTI सचिन तेंदुलकर, अजित पवार और अजिंक्य रहाणे।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार बारामती जाते समय विमान हादसे का शिकार हो गए जिसमें उनके साथ कुल 5 लोग सवार थे और सभी की मौत हो गई। डिप्टी सीएम अजीत पवार का प्लेन 28 जनवरी को सुबह 8 बजकर 45 पर उतरना था, जिसमें वह आगामी जिला परिषद चुनाव के लिए बारामती में एक चुनावी सभा को संबोधित करने जा रहे थे। इसी दौरान बारामती एयरपोर्ट पर उतरते समय उनका निजी विमान VT-SSK दुर्घटना का शिकार हो गया। DGCA और स्थानीय प्रशासन ने पुष्टि की कि इस विमान में सवार सभी 5 लोग जिसमें डिप्टी सीएम अजित पवार के अलावा उनके 2 सहयोगी और 2 क्रू मेंबर्स की मौत हो गई। अजित पवार के निधन के बाद महाराष्ट्र सहित पूरे देश में शोक की लहर देखने को मिल रही है, जिसमें पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के अलावा अजिंक्य रहाणे ने भी दुख व्यक्त किया है।

महाराष्ट्र ने एक समर्पित नेता खो दिया

अजित पवार के निधन की खबर सामने आने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए अपना दुख प्रकट करने के साथ लिखा कि महाराष्ट्र ने आज एक अपना समर्पित नेता खो दिया। उन्होंने पूरे राज्य के लिए काम किया। इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। ओम शांति।

सचिन के अलावा घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र की तरफ से खेलने वाले टीम इंडिया के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने भी अजित पवार के निधन पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार दादा के दुखद निधन से काफी दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं।

अजहरुद्दीन और यूसुफ पठान ने भी व्यक्त किया दुख

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और यूसुफ पठान ने भी अजित पवार की प्लेन हादसे में असामयिक निधन पर दुख व्यक्त किया है। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि श्री अजीत पवार के प्लेन क्रैश की खबर से मैं बहुत दुखी हूं। मैं उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस गहरे दुख को सहने की शक्ति और हिम्मत दे।

वहीं यूसुफ पठान ने ट्वीट कर दुख जताते हुए लिखा कि महाराष्ट्र के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री अजीत पवार के दुखद विमान दुर्घटना में असामयिक निधन से गहरा दुख हुआ है। वह एक समर्पित नेता थे जिन्होंने पूरी लगन और ईमानदारी से राज्य की सेवा की। सार्वजनिक सेवा और राज्य के विकास में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार समर्थकों और राज्य के लोगों के साथ हैं। दिवंगत आत्मा को शांति मिले।

ये भी पढ़ें

इशान किशन बल्ले फिर मचाएंगे गदर, क्या सूर्यकुमार यादव कर पाएंगे उनका पीछा

जेमिमा रोड्रिग्स को टीम की हार के साथ लगा दोहरा झटका, इस वजह से ठोका गया भारी जुर्माना

Latest Cricket News