AUS vs ENG: मार्नश लाबुशेन ने डे-नाइट में हासिल की बड़ी उपलब्धि, ये कमाल करने वाले बने पहले खिलाड़ी
AUS vs ENG: ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025-26 टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्नश लाबुशेन ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है।

ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025-26 टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पिंक बॉल से खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, जिसमें दूसरे दिन के खेल की शुरुआत होने के साथ उनकी पहली पारी 334 रनों के स्कोर पर सिमट गई। वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से उनकी पहली पारी में काफी बेहतर बल्लेबाजी देखने को मिली है, जिसमें मार्नश लाबुशेन ने एक बड़ी उपलब्धि डे-नाइट टेस्ट में हासिल की।
मार्नश इस मामले में बने पहले खिलाड़ी
इंग्लैंड के खिलाफ एशेज 2025-26 का पहला टेस्ट मैच मार्नश लाबुशेन के लिए बल्ले से कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी में लाबुशेन के बल्ले से 78 गेंदों में 65 रनों की शानदार पारी देखने को मिली। अपनी इस पारी के दम पर लाबुशेन एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल करने में कामयाब हो गए, जिसमें वह डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जो 1000 रनों का आंकड़ा पूरा करने में कामयाब हुए हैं। लाबुशेन ने अब तक डे-नाइट टेस्ट में कुल 16 पारियों में बल्लेबाजी की है जिसमें उन्होंने 63.93 के बेहतरीन औसत के साथ 1023 रन बनाए हैं। लाबुशेन के बल्ले से डे-नाइट टेस्ट में चार शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं। वहीं लाबुशेन के बाद डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ का नाम है जिसमें वह 1000 रनों का आंकड़ा पूरा करने के काफी करीब जरूर हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पास पहली पारी में बड़ी बढ़त लेने का मौका
ब्रिस्बेन टेस्ट में इंग्लैंड की तरफ से पहले टेस्ट के मुकाबले बेहतर बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें जो रूट के बल्ले से निकली 138 रनों की नाबाद पारी के दम पर वह अपनी पहली पारी में 334 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब रहे। वहीं इसके बाद दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से भी बल्लेबाजी में काफी बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें जैक वेदराल्ड, मार्नश लाबुशेन और स्टीव स्मिथ के बल्ले से अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं, जिसके दम पर उनका भी स्कोर 300 से अधिक हो गया है। वहीं ऐसे में मेजबान कंगारू टीम के पास पहली पारी में बढ़त लेने का भी शानदार मौका है।
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया में तो जो रूट के बल्ले से निकल रहे खूब रन, जानें भारतीय धरती पर बना चुके कितने रन