पाकिस्तान टीम के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान अभी ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग बिग बैश में मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से खेल रहे हैं। 10 जनवरी को मेलबर्न रेनेगेड्स टीम का मुकाबला मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ था, जिसमें रिजवान के साथ एक बड़ा हादसा बल्लेबाजी के दौरान देखने को मिला। इस मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था, जिसमें वह 20 ओवर्स में 166 रनों का स्कोर ही बनाने में कामयाब हो सके थे। वहीं रिजवान के बल्ले से सिर्फ 21 रनों की पारी देखने को मिली। वहीं बल्लेबाजी के दौरान रिजवान को ऐसी जगह पर गेंद लगी जिसके बाद वह दर्द से छटपटाते हुए मैदान पर दिखाई दिए।
सिडल की गेंद रिजवान के प्राइवेट पार्ट पर लगी
मोहम्मद रिजवान इस मैच में जब बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे तो उस समय तक मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम ने 74 के स्कोर तक अपने 2 विकेट गंवा दिए थे। यहां से रिजवान ने संभलकर खेलते हुए रनगति को बढ़ाने का प्रयास किया, जिसमें पारी के 11वें ओवर में जब वह पीटर सिडल की गेंदबाजी का सामना कर रहे थे, तो उस ओवर की पांचवीं गेंद जो पिच पर पड़ने के बाद काफी तेजी से अंदर की तरफ आई उसे रिजवान बल्ले से खेलने से चूक गए। गेंद सीधे जाकर मोहम्मद रिजवान के प्राइवेट पार्ट पर जाकर लगी और वह उसके बाद दर्द में बुरी तरह से छटपटाने लगे। मोहम्मद रिजवान इसके बाद घुटने के बल मैदान पर लेट गए थे। वहीं पीटर सिडल ने भी मोहम्मद रिजवान के गेंद लगने के बाद उनका हालचाल जाकर पूछा। मोहम्मद रिजवान ने इस मैच में 20 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 21 रनों की पारी खेली, जिसमें वह सिर्फ 2 चौके ही लगाने में कामयाब हो सके।
सैम हार्पर की पारी से मेलबर्न स्टार्स ने दर्ज की एकतरफा जीत
इस मुकाबले को लेकर बात की जाए तो मेलबर्न रेनेगेड्स जहां 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रनों का स्कोर बनाने में ही कामयाब हो सके तो वहीं इसके बाद मेलबर्न स्टार्स की टीम ने सैम हार्पर की 51 गेंदों में 84 रनों की शानदार पारी के दम पर 8 विकेट से आसान जीत हासिल कर ली। प्वाइंट्स टेबल में मेलबर्न स्टार्स की टीम अभी 8 मैचों में 10 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है। वहीं मेलबर्न रेनेगेड्स को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 7 मैच खेले हैं और 6 अंकों के साथ 7वें नंबर पर हैं।
ये भी पढ़ें
बांग्लादेश से तनाव सुलझाने को BCCI से मीटिंग करेंगे ICC चेयरमैन जय शाह, सामने आया बड़ा अपडेट
पाकिस्तानी गेंदबाज के एक्शन को लेकर उठे सवाल, डेविड वॉर्नर ने भी अंपायर से की बात
Latest Cricket News