मुंबई इंडियंस की हार से दिल्ली और यूपी को मिली संजीवनी, एलिमिनेटर के लिए क्वालीफाई करने का बन गया मौका
MI vs GG: मुंबई इंडियंस के लिए विमेंस प्रीमियर लीग का चौथा सीजन बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार नहीं रहा, जिसमें उन्हें लीग स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में गुजरात जाएंट्स के खिलाफ 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

विमेंस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन का आखिरी लीग मुकाबला एक फरवरी को दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स की टीम के बीच में खेला जाएगा, जिसको लेकर अब मुंबई इंडियंस की दिलचस्पी सबसे ज्यादा देखने को मिलेगी। दरअसल 30 जनवरी को मुंबई इंडियंस की टीम ने लीग स्टेज का अपना आखिरी मैच गुजरात जाएंट्स की टीम के खिलाफ खेला जिसमें उन्हें 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ अब वह एलिमिनेटर मैच के लिए अपनी जगह पक्की करेंगी या नहीं इसका फैसला दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मैच के परिणाम से होगा। इस मैच में मुंबई इंडियंस ये दुआ करेगी कि यूपी वॉरियर्स मुकाबला जीत जाए लेकिन अंतर ज्यादा बड़ा ना हो ताकी उनकी एलिमिनेटर मैच के लिए जगह पक्की हो जाए।
मुंबई इंडियंस हार के बाद भी तीसरे नंबर पर मौजूद
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में खेल रही मुंबई इंडियंस की टीम को गुजरात जाएंट्स के खिलाफ मैच में 168 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए वह 20 ओवर्स में 156 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सके, जिससे उन्हें 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने काफी कोशिश की जिसमें उनके बल्ले से 48 गेंदों में नाबाद 82 रनों की पारी देखने को मिली, लेकिन अंत में उन्हें निराश होना पड़ा। हालांकि इस मैच में हार के बावजूद मुंबई इंडियंस की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर मौजूद है, जिसमें उनके 8 मैचों में जहां 6 अंक हैं तो वहीं नेट रनरेट 0.059 का है।
दिल्ली कैपिटल्स को सिर्फ हासिल करनी है जीत
मुंबई इंडियंस की हार से अब दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स दोनों के लिए एलिमिनेटर मैच के लिए क्वालीफाई करने का रास्ता अभी भी खुला हुआ है। दिल्ली कैपिटल्स टीम की स्थिति थोड़ी अधिक मजबूत दिख रही है, जिसमें वह यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मैच में सिर्फ जीत हासिल करते ही एलिमिनेटर मुकाबले के लिए अपनी जगह पक्की कर लेगी। वहीं यूपी वॉरियर्स यदि जीत हासिल करती है तो उन्हें काफी बड़े अंतर से मुकाबला जीतना होगा क्योंकि उनका नेट रनरेट काफी खराब है। दिल्ली कैपिटल्स के अभी 7 मैचों में 6 अंक हैं तो वहीं उनका नेट रनरेट -0.164 का है। यूपी वॉरियर्स के 7 मैचों में सिर्फ 4 अंक हैं और उनका नेट रनरेट -1.146 का है।
ये भी पढ़ें
U19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में तीन टीमों के नाम हुए तय, अब भारत-पाकिस्तान के मैच पर सभी की नजरें
T20 World Cup 2026 के लिए हुआ स्क्वाड का ऐलान, गुजरात में जन्मा खिलाड़ी संभालेगा कप्तानी