A
Hindi News खेल क्रिकेट 2011 वर्ल्ड कप के अनसंग हीरो थे मुनाफ पटेल, पाकिस्तान के खिलाफ की थी शानदार गेंदबाजी

2011 वर्ल्ड कप के अनसंग हीरो थे मुनाफ पटेल, पाकिस्तान के खिलाफ की थी शानदार गेंदबाजी

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल का जन्म आज ही के दिन 1983 में हुआ था। वह आज 40 साल के हो गए हैं। आज के दिन उनकी एक शानदार स्पेल को याद करें।

IND vs PAK, Munaf Patel- India TV Hindi Image Source : GETTY भारत बनाम पाकिस्तान मैच का दृष्य

HBD Munaf Patel: भारतीय क्रिकेट में कई खिलाड़ी ऐसे हुए जिन्होंने अपने दमपर टीम इंडिया को कई मुकाबलों में जीत दिलाई। लेकिन आज भी उन खिलाड़ियों को बहुत कम ही याद किया जाता है। वर्ल्ड कप 2011 में टीम इंडिया की जीत की बात आती है तो हर किसी को एमएस धोनी, युवराज सिंह, गौतम गंभीर और तमाम ऐसे खिलाड़ियों की याद आती होगी, लेकिन बहुत कम लोग ही ऐसे होंगे जो मुनाफ पटेल जैसे अनसंग हीरो को याद करते होंगे। टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने में मुनाफ पटेल का अहम योगदान था।

मुनाफ ने वर्ल्ड कप में किया था कमाल

भारतीय टीम ने जब साल 2011 का वर्ल्ड कप जीता ता, तब मुनाफ पटेल टीम इंडिया का हिस्सा थे। उन्होंने टीम इंडिया के लिए उस वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया था। मुनाफ पटेल ने भारत के लिए उस वर्ल्ड कप में 8 मुकाबलों में 5.36 की इकोनॉमी से 11 विकेट झटके थे। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए उनका योगदान काफी बड़ा था।

पाकिस्तान के खिलाफ की थी यादगार गेंदबाजी

वर्ल्ड कप 2011 में भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 261 रनों का लक्ष्य दिया था। मैच की दूसरी पारी में भारत ने पाकिस्तान को 231 रन पर ऑलआउट कर दिया। दूसरी पारी में मुनाफ पटेल ने शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 40 रन देकर 2 विकेट झटके थे। इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका था। इस मैच में उन्होंने खतनाक बल्लेबाजी कर रहे मोहम्मद हफीज को आउट किया था। उनके इस योगदान के कारण टीम इंडिया फाइनल तक पहुंच सकी। मुनाफ पटेल आज 40 साल के हो गए हैं। आइए उनके जन्मदिन पर इस स्पेल को याद करें।

Latest Cricket News