A
Hindi News खेल क्रिकेट न्यूजीलैंड ने भारत में खत्म किया 3 साल का सूखा, टीम इंडिया को हराकर सीरीज में खोला जीत का खाता

न्यूजीलैंड ने भारत में खत्म किया 3 साल का सूखा, टीम इंडिया को हराकर सीरीज में खोला जीत का खाता

भारतीय टीम को विशाखापत्तनम में न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम को भारतीय सरजमीं पर 3 साल बाद हराया।

IND vs NZ- India TV Hindi Image Source : PTI भारत बनाम न्यूजीलैंड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच विशाखापत्तनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए चौथे T20I मुकाबले में टीम इंडिया को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। 216 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ा गई और मेजबान टीम 50 रन से मुकाबला गंवा बैठी। भारतीय पारी के दौरान ज्यादातर बल्लेबाज फ्लॉप रहे, हालांकि शिवम दुबे ने एक समय चमत्कार की उम्मीद जरूर जगा दी, लेकिन उनकी तूफानी पारी भी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं साबित हुई।

टॉप ऑर्डर पूरी तरह फेल

भारतीय पारी की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव महज 8 रन ही बना सके। टॉप चार में से कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा तक नहीं छू पाया, जिससे भारतीय टीम दबाव में आ गई। संजू सैमसन इस मैच में अच्छी लय में नजर आए। उन्होंने 15 गेंदों में 24 रन बनाए, लेकिन मिचेल सैंटनर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद भारतीय पारी बिखरती चली गई।

दुबे की विस्फोटक पारी गई बेकार

मिडिल ऑर्डर में रिंकू सिंह और शिवम दुबे ने कुछ हद तक मुकाबला संभालने की कोशिश की। खासकर दुबे ने ऐसी बल्लेबाजी की, जिसने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को एक पल के लिए जीत की उम्मीद दिला दी। शिवम दुबे ने आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया और बेहद कम समय में मैच को रोमांचक बना दिया। दुबे ने सिर्फ 23 गेंदों में 65 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 7 छक्के और 3 चौके शामिल रहे। उन्होंने महज 15 गेंदों में अर्धशतक जड़कर भारतीय टीम की जीत की उम्मीद जगा दी। हालांकि, दुबे का आउट होना भारत के लिए निर्णायक साबित हुआ। वह नॉन-स्ट्राइकर एंड पर तब रन आउट हो गए, जब हर्षित राणा का शॉट गेंदबाज मैट हेनरी के हाथ से टकराकर सीधे स्टंप्स पर जा लगा। इस तरह भारत को बहुत बड़ा झटका लग गया। 

दुबे के आउट होते ही भारत की जीत की सारी उम्मीदें टूट गईं। भारतीय टीम 18.4 ओवर में 165 रन पर ढेर हो गई और न्यूजीलैंड ने 50 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस हार के साथ भारत को सीरीज में पहली बार शिकस्त झेलनी पड़ी, जबकि न्यूजीलैंड ने जोरदार वापसी करते हुए मुकाबले को यादगार बना दिया।

यह भी पढ़ें 

 

धुरंधर खिलाड़ी का बड़ा यू-टर्न, वापस लिया रिटायरमेंट, सामने आई बड़ी वजह

रिंकू सिंह ने फील्डिंग में कर दिया बड़ा कमाल, ऐसा करने वाले बने सिर्फ दूसरे भारतीय

 

Latest Cricket News