A
Hindi News खेल क्रिकेट NZ vs WI: चोटिल गेंदबाज पर आया बड़ा अपडेट, टीम को लगा तगड़ा झटका

NZ vs WI: चोटिल गेंदबाज पर आया बड़ा अपडेट, टीम को लगा तगड़ा झटका

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच वेलिंग्टन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच के पहले ही दिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर चोटिल हो गए।

NZ vs WI- India TV Hindi Image Source : AP ब्लेयर टिकनर और ग्लेन फिलिप्स

NZ vs WI: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच वेलिंगटन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कीवी टीम को बड़ा झटका लगा। तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर पहले ही दिन गेंद से कमाल करने के बाद चोटिल हो गए। अब न्यूजीलैंड क्रिकेट ने ब्लेयर टिकनर की चोट पर बड़ा अपडेट दिया है। कंधे की चोट से जूझ रहे टिकनर के दूसरे टेस्ट में दोबारा मैदान पर उतरने की संभावना बेहद कम बताई गई है।

दरअसल, दूसरे टेस्ट के पहले दिन ब्लेयर टिकनर बाउंड्री रोकने की कोशिश में डाइव लगाते हुए अपने कंधे के बल गिर पड़े। इसके बाद वह दर्द से कराहते नजर आए और उन्हें स्ट्रेचर की मदद से मैदान से बाहर ले जाया गया। प्राथमिक जांच के बाद टिकनर को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी कंधे की चोट का इलाज किया गया।

न्यूजीलैंड को खलेगी टिकनर की कमी

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने गुरुवार को बयान जारी करते हुए कहा कि ब्लेयर टिकनर का कंधा खिसक गया है और अब वह इस टेस्ट के बाकी के 4 दिन न तो गेंदबाजी करेंगे और न ही फील्डिंग। साथ ही उनके बल्लेबाजी करने की संभावना भी बेहद कम है। टीम मैनेजमेंट के अनुसार, टिकनर आगे की स्पेशलिस्ट असेसमेंट का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद उनकी वापसी को लेकर स्थिति साफ होगी।

गौरतलब है कि चोट लगने से पहले टिकनर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज की पहली पारी में चार विकेट झटके थे। उनकी घातक गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 205 रन पर समेट दिया। इसके बाद कीवी टीम ने 11 दिसंबर की सुबह बिना किसी नुकसान के 24 रन से अपनी पहली पारी की शुरुआत की।

टिकनर की चोट ने बढ़ाई टेंशन

गौर करने वाली बात यह है कि न्यूजीलैंड टीम पहले से ही चोट की समस्याओं से जूझ रही है। तेज गेंदबाज मैट हेनरी और नाथन स्मिथ पहले ही बाहर हैं, जबकि मुख्य स्पिनर मिचेल सैंटनर भी उपलब्ध नहीं हैं। इसके अलावा विल ओ’रूर्क, बेन सियर्स और मैट फिशर जैसे तेज गेंदबाज भी चोट या चोट से उबरने की प्रक्रिया में हैं। ऐसे में ब्लेयर टिकनर की चोट ने न्यूजीलैंड की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। बता दें, 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट क्राइस्टचर्च में खेला गया था, जो ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। वेस्टइंडीज ने आखिरी दिन पूरे दिन बल्लेबाजी कर मैच बचाया था। 

यह भी पढ़ें

स्मृति मंधाना की होने जा रही है मैदान पर वापसी, अब इस दिन खेलेंगी मुकाबला

कमबैक हो तो ऐसा, बीच टूर्नामेंट से हुआ था बाहर, अब आते ही छा गया

Latest Cricket News