A
Hindi News खेल क्रिकेट T20I सीरीज के लिए स्क्वाड का हुआ ऐलान, 33 साल का खिलाड़ी बना कप्तान; इन प्लेयर्स को मिली जगह

T20I सीरीज के लिए स्क्वाड का हुआ ऐलान, 33 साल का खिलाड़ी बना कप्तान; इन प्लेयर्स को मिली जगह

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के स्क्वाड की घोषणा कर दी गई है। टीम में युवा और अनुभवी प्लेयर्स को चांस मिला है।

Mitchell santner- India TV Hindi Image Source : PTI मिचेल सेंटनर

New Zealand T20 Team: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर पर तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। अब टी20  सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टीम में 33 साल के नियमित कप्तान मिचेल सेंटनर की वापसी हुई है और उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है। जबकि टी20 टीम में स्टार ऑलराउंडर रचिन रवींद्र की भी वापसी हुई है।

केन विलियमसन टी20 सीरीज से हैं बाहर

टी20 सीरीज में सुपर स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन नहीं खेलेंगे। वह वनडे सीरीज में वापसी का लक्ष्य बना रहे हैं। विलियमसन का न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के साथ आकस्मिक अनुबंध है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए उन्होंने खुद को अनुउपलब्ध बताया था। दूसरी तरफ बेन सियर्स को पिछले हफ्ते ट्रेनिंग के दौरान चोट लग गई थी। बाद में MRI स्कैन में हैमस्ट्रिंग का पता चला है, जिससे उबरने में उन्हें तीन से चार हफ्ते लगेंगे।

रचिन रवींद्र की हुई वापसी

रचिन रवींद्र चोटिल होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेले थे। तब पहले टी20 मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन में फील्डिंग करते हुए वह बाउंड्री बोर्ड से टकरा गए थे। स्पिन विभाग में मिचेल सेंटनर और माइकल ब्रेसवेल को चांस दिया गया है। अगर जरूरत पड़ी, तो रचिन से भी गेंदबाजी करवाई जा सकती है। टीम में तीन स्पिनर होने की वजह से ईश सोढ़ी को टी20 टीम में जगह नहीं मिल पाई है।

न्यूजीलैंड के कोच ने कही ये बात

न्यूजीलैंड के कोच रॉब वॉल्टर ने कहा कि मिचेल सेंटनर की वापसी बहुत ही अच्छी है। वह दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिनर्स में से एक हैं। उनका कौशल और अनुभव टीम के काम आएगा। मैं रचिन रवींद्र के लिए भी बहुत उत्साहित हूं। केन विलियमसन के लिए उन्होंने कहा कि वह निश्चित रूप से एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और हमें उम्मीद है कि ये दो हफ्ते यह सुनिश्चित करेंगे कि वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैचों और उसके बाद वेस्टइंडीज के दौरे के लिए तैयार हों।

न्यूजीलैंड की टी20 टीम:

मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, जैक फॉल्क्स, मैट हेनरी, बेवोन जैकब्स, काइल जैमीसन, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, रचिन रवींद्र, टिम रॉबिन्सन, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर)।

यह भी पढ़ें:

ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद भारतीय कप्तान का फूटा गुस्सा, खराब बल्लेबाजी को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

भारतीय टीम को हार से हुआ बड़ा नुकसान, वनडे वर्ल्ड की Points Table में टॉप पर पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम

Latest Cricket News