Saturday, November 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद भारतीय कप्तान का फूटा गुस्सा, खराब बल्लेबाजी को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद भारतीय कप्तान का फूटा गुस्सा, खराब बल्लेबाजी को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

IND-W vs AUS-W: भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले में तीन विकेट से मिली हार के बाद टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर का गुस्सा साफतौर पर खराब बल्लेबाजी को लेकर उनके बयान में देखने को मिला।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Oct 12, 2025 11:14 pm IST, Updated : Oct 12, 2025 11:14 pm IST
Harmanpreet Kaur- India TV Hindi
Image Source : AP हरमनप्रीत कौर

भारतीय महिला टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आगाज तो काफी शानदार किया था, जिसमें उन्होंने अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया को लगातार 2 मैचों में करीबी हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ मैच में टीम इंडिया ने 330 रनों का स्कोर बनाया था, जिसके बाद कंगारू टीम ने इस टारगेट को 49 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस हार के बाद टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खराब बल्लेबाजों को टीम के इस प्रदर्शन का कारण अपने बयान में बताया।

हमने आखिरी के ओवर्स में नहीं की अच्छी बल्लेबाजी

हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ मुकाबले में मिली 3 विकेट से हार के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में दिए अपने बयान में कहा कि आज जिस तरह से हमने शुरुआत की, हम 30-40 रन और बना सकते थे, लेकिन आखिरी के 6-7 ओवर्स में हम लगातार विकेट गंवाते रहे। यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था और हम इसका फायदा नहीं उठा पाए। पिछले कुछ मैचों से स्मृति और प्रतिका काफी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रही हैं और इस मैच में उन्होंने हमें काफी अच्छी शुरुआत दी जिसके चलते हम इस स्कोर तक पहुंच सके। हमने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन मुझे लगता है कि आखिरी 5 ओवर्स में हम अच्छा नहीं कर सके। पिछले तीन मैचों में हम बीच के ओवर्स में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे, निचले क्रम ने जिम्मेदारी ली और टीम को एक बेहतर स्थिति में पहुंचाया था। लेकिन आज मुझे लगता है कि पहले 40 ओवर्स हमारे लिए काफी अच्छे थे और आखिरी 10 ओवर्स में हम उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।

अगले 2 मैच अब हमारे लिए काफी अहम

अपने बयान में हरमनप्रीत कौर ने आगे कहा कि इस मुकाबले में मिली हार के बाद अब टूर्नामेंट में अगले 2 मुकाबले हमारे लिए काफी अहम हो गए हैं और मुझे लगता है कि हम वापसी करने में कामयाब होंगे। इस मैच में भी हमारे लिए काफी सकारात्मक चीजें रहीं, जिसमें श्री चरणी ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। उनकी सभी बल्लेबाज जिसमें हीली का नाम भी शामिल है वह भी चरणी को आसानी से नहीं खेल पा रही थी। झे लगता है कि दो खराब मैच हमारे लिए कोई बड़ा बदलाव नहीं लाएंगे और अभी बाकी मैचों को लेकर हमें बहुत सी चीजों पर काम करना होगा।

ये भी पढ़ें

स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में किया कमाल, अपने नाम किया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs AUS: मंधाना और प्रतिका की ओपनिंग जोड़ी का बड़ा कारनामा, ध्वस्त किया 52 साल पुराना ये कीर्तिमान

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement