Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: मंधाना और प्रतिका की ओपनिंग जोड़ी का बड़ा कारनामा, ध्वस्त किया 52 साल पुराना ये कीर्तिमान

IND vs AUS: मंधाना और प्रतिका की ओपनिंग जोड़ी का बड़ा कारनामा, ध्वस्त किया 52 साल पुराना ये कीर्तिमान

IND-W vs AUS-W: स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की ओपनिंग जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले में 155 रनों की पहले विकेट के लिए साझेदारी करने के साथ 52 साल पुराना एक बड़ा रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Oct 12, 2025 05:52 pm IST, Updated : Oct 12, 2025 05:52 pm IST
Smriti Mandhana And Pratika Rawal- India TV Hindi
Image Source : AP स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में आखिरकार भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी का कमाल देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ विशाखापट्टनम के मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मैच में स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की ओपनिंग जोड़ी ने आक्रामक शुरुआत देने के साथ पहले विकेट के लिए 155 रनों की शानदार साझेदारी की। इसी के साथ मंधाना और प्रतिका ने मिलकर 52 साल पुराने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में बने एक रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया।

वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली ओपनिंग जोड़ी बनी

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के खिलाफ इस मुकाबले से पहले सबसे ज्यादा रनों की ओपनिंग साझेदारी की रिकॉर्ड इंग्लैंड की बेकवेल और थॉमस के नाम पर था, जिन्होंने पहले महिला वनडे वर्ल्ड कप में 106 रनों की पार्टनरशिप की थी। अब स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल दोनों ने 52 साल पुराने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जिसमें वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली ऐसी ओपनिंग जोड़ी बन गई हैं, जिन्होंने 150 से अधिक रनों की साझेदारी की। इसके अलावा मंधाना और प्रतिका की जोड़ी के बीच ये वनडे में छठी शतकीय साझेदारी है, जिसके बाद अब वह मिताली राज और पूनम राउत की 7 शतकीय साझेदारी के रिकॉर्ड की बराबरी करने से सिर्फ एक कदम दूर हैं।

शतक लगाने से चूकी मंधाना और प्रतिका

भारतीय महिला टीम के लिए वनडे में जब से स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली है, उसके बाद से दोनों ने टीम को लगभग हर मैच में अच्छी शुरुआत देने का काम किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में दोनों ही प्लेयर्स के पास शतकीय पारी खेलने का मौका था, लेकिन स्मृति जहां 66 गेंदों में 80 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गई तो वहीं प्रतिका के बल्ले से 96 गेंदों में 75 रनों की साझेदारी देखने को मिली। दोनों ही प्लेयर्स का इससे पहले पिछले तीन मैचों में बल्ले से कोई खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला था।

ये भी पढ़ें

स्मृति मंधाना ने महिला वनडे क्रिकेट में किया ऐतिहासिक कारनामा, बन गई ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी

स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में किया कमाल, अपने नाम किया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement