A
Hindi News खेल क्रिकेट NZ v BAN: ट्रेंट बोल्ट ने 5 विकेट लेने के साथ ही रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने चौथे कीवी गेंदबाज

NZ v BAN: ट्रेंट बोल्ट ने 5 विकेट लेने के साथ ही रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने चौथे कीवी गेंदबाज

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ट्रेंट बोल्ट ने दूसरे दिन 5 विकेट झटकने के साथ ही इतिहास रच दिया है।

<p>NZ v BAN: ट्रेंट बोल्ट ने 5...- India TV Hindi Image Source : GETTY NZ v BAN: ट्रेंट बोल्ट ने 5 विकेट लेने के साथ ही रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने चौथे कीवी गेंदबाज

Highlights

  • ट्रेंट बोल्ट ने 13.2 ओवर में 43 रन देते हुए 5 विकेट अपने नाम किए।
  • न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी 521/6 के स्कोर पर घोषित की जिसमें कप्तान टॉम लैथम के 252 रनों का योगदान रहा।
  • बांग्लादेश की पहली पारी महज 126 रनों पर सिमट गई।

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ट्रेंट बोल्ट ने दूसरे दिन 5 विकेट झटकने के साथ ही इतिहास रच दिया है। दरअसल, ट्रेंट बोल्ट ने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले दुनिया के 36वें जबकि न्यूजीलैंड के चौथे गेंदबाज बन गए हैं। यही नहीं, टेस्ट में रिचर्ड हेडली के बाद सबसे तेज ऐसा कारनामा करने वाले वह दूसरे कीवी गेंदबाज हैं। बोल्ट ने 75वें टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल की जबकि हेडली ने 61 मैचों में ये कमाल किया था।

न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज (मैचों के अनुसार)

61 - रिचर्ड हैडली
75 - ट्रेंट बौल्ट
76 - टिम साउथी
94 - डेनियल विटोरी

न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट

431 - रिचर्ड हैडली
361 - डेनियल विटोरी
328 - टिम साउथी
301 - ट्रेंट बौल्ट
233 - क्रिस मार्टिन

गौरतलब है कि दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी 521/6 के स्कोर पर घोषित की जिसमें कप्तान टॉम लैथम के 252 रनों का योगदान रहा। वहीं, डेवान कॉनवे ने 109 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी महज 126 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 13.2 ओवर में 43 रन देते हुए 5 विकेट अपने नाम किए।

 

Latest Cricket News