A
Hindi News खेल क्रिकेट NZ vs AFG: चेन्नई में चमकेंगे अफगानी गेंदबाज या न्यूजीलैंड का रहेगा राज, सामने आई चेपॉक की पिच रिपोर्ट

NZ vs AFG: चेन्नई में चमकेंगे अफगानी गेंदबाज या न्यूजीलैंड का रहेगा राज, सामने आई चेपॉक की पिच रिपोर्ट

NZ vs AFG Pitch Report: अपने पिछले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन को धूल चटाने के बाद अफगानिस्तान का सामना अब न्यूजीलैंड से होगा। दोनों टीमें एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।

nz vs afg- India TV Hindi Image Source : GETTY चेपॉक की पिच रिपोर्ट

New Zealand vs Afghanistan: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 16वां मैच न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड टीम टूर्नामेंट में अजेय अभियान जारी रखना चाहेगी। वहीं, अफगानिस्तान की नजर एक और उलटफेर पर रहने वाली है। अफगानिस्तान ने अपने पिछले मैच में इंग्लैंड को 69 रन से हराया था। न्यूजीलैंड की कमान एक बार फिर विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम के हाथ में होगी क्योंकि नियमित कप्तान केन विलियमसन अंगूठे में फ्रेक्चर के चलते कुछ मैचों से बाहर हैं। इस मैच में पिच किसका साथ देगी आइए जानते हैं। 

चेपॉक की पिच किसका देगी साथ? 

वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड की टीम इस मैदान पर अपना दूसरा मैच खेलेगी। उसने इससे पहले बांग्लादेश को इसी मैदान पर हराया था। न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच काफी संतुलित मानी जाती है। बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को इससे मदद मिलती है। पिच सूखे रहने की उम्मीद है और स्पिनरों को यहां काफी मदद मिल सकती है। यहां जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है विकेट थोड़ी धीमी हो जाती है और बल्लेबाजों के लिए शॉट लगाना काफी मुश्किल हो जाता है। इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा पसंद करती है। 

एमए चिदंबरम स्टेडियम के आंकड़े

एमए चिदंबरम स्टेडियम में अभी तक 38 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 14 मैच और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 20 मैच जीते हैं। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 232 रन है। वहीं, बाद में बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 215 रन है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड टीम: डेवन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लेथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमेन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट।

अफगानिस्तान टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शहीदी, अजमतुल्लाह ओमरजाई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।

ये भी पढ़ें

IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश मैच से पहले बड़ा अपडेट, फिट हुआ ये खिलाड़ी, टीम में भी हुई वापसी

World Cup 2023: नीदरलैंड्स की जीत के बाद कितनी बदली Points Table? अब और रोमांचक हुआ खेल

Latest Cricket News