A
Hindi News खेल क्रिकेट ODI World Cup 2023: भारत बनाम पाकिस्तान मैच की सुरक्षा करेगी NSG, इतने हजार कर्मी होंगे तैनात

ODI World Cup 2023: भारत बनाम पाकिस्तान मैच की सुरक्षा करेगी NSG, इतने हजार कर्मी होंगे तैनात

ODI World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम की सुरक्षा में कोई भी रियायत नहीं बरती जा रही है। मैच से हजारों की संख्या में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।

IND vs PAK, NSG- India TV Hindi Image Source : GETTY/TWITTER भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए NSG होगी तैनात

ODI World Cup 2023: भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का सभी को बेसब्री से इंतजार है। इस मैच से पहले दोनों ही टीमें काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रही हैं। एक ओर जहां पाकिस्तान ने अपने पहले दो मैचों में जीत हासिल की है,वहीं टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांट की टक्कर देखने को मिल सकती है। भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच का आयोजन 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा। जिसके कारण अहमदाबाद में उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

11,000 से ज्यादा कर्मी होंगे मौजूद 

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से पहले मिल रही धमकियों को देखते हुए अहमदाबाद की सुरक्षा को काफी ज्यादा बढ़ा दिया गया है। इस दौरान भारत के बेस्ट एंटी टेररिस्ट स्क्वाड, एनएसजी के कमांडो स्टेडियम समेत पूरे शहर में तैनात रहेंगे। इसके अलावा रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ), होम गार्ड और गुजरात पुलिस सहित विभिन्न एजेंसियों के कर्मी भी उनका साथ देंगे। माना जा रहा है कि कुल 11,000 से अधिक कर्मियों को शहर और नरेंद्र मोदी स्टेडियम की सुरक्षा में लगाया गया है।

भारत बनाम पाकिस्तान का वर्ल्ड कप इतिहास

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मैच को देखने के लिए एक लाख ज्यादा दर्शक स्टेडियम पहुंचेंगे। जिसमें कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स समेत राजनेता मौजूद होंगे। ऐसे में गुजरात प्रशासन और बीसीसीआई पर इस मैच को सफलतापूर्वक आयोजित करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। बीसीसीआई के लिए अब तक का यह सबसे बड़ी मैच होगा। जहां वे भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का आयोजन एक लाख से ज्यादा दर्शकों के बीच करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मुकाबले में बीसीसीआई और आईसीसी कुछ बड़े कार्यक्रम को आयोजित कर सकती है।

Latest Cricket News