A
Hindi News खेल क्रिकेट पेशावर में बम विस्फोट के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लिया ये फैसला

पेशावर में बम विस्फोट के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लिया ये फैसला

पेशावर की मस्जिद में आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 56 लोगों के मारे जाने की खबर है।

Pakistan vs Australia- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@CRICKET AUSTRALIA Pakistan vs Australia

ऑस्ट्रेलिया​ ​क्रिकेट टीम इस वक्त पाकिस्तान के दौरे पर है। अभी सीरीज का पहला ही मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है। इस बीच पेशावर में एक जबरदस्त विस्फोट हुआ है। पेशावर की मस्जिद में आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 56 लोगों के मारे जाने की खबर है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि उनकी टीम सुरक्षित हाथों में है और सुरक्षा विशेषज्ञ उनकी टीम का मार्गदर्शन करेंगे। 

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया​ पहले टेस्ट के पहले ही दिन हुई घटना
पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन के खेल बाद मैकडोनाल्ड ने कहा कि यदि स्थितियां बदलती हैं तो वे सुरक्षा विशेषज्ञों की राय के अनुसार चलेंगे। दौरे के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर मैकडोनाल्ड ने कहा कि हमारे सुरक्षाकर्मी यहां हमारे साथ में हैं और वे हमारा मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि रावलपिंडी पहुंचने के बाद से हमारी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया। विशेषज्ञ लगातार हमारा मार्गदर्शन कर रहे हैं। यदि कुछ बदलाव होता है तो मुझे लगता है कि वे उस बारे में बात करेंगे। ऑस्ट्रेलिया की टीम 1998 के बाद पहली बार पाकिस्तान दौरे पर आई है और उन्हें राष्ट्राध्यक्षों जैसी सुरक्षा प्रदान की गई है।

(Bhasha inputs)

Latest Cricket News