A
Hindi News खेल क्रिकेट PAK vs ENG, 3rd T20I LIVE STREAMING: सीरीज में बढ़त बनाना चाहेंगे पाकिस्तान-इंग्लैंड, जानिए कब, कहां और कैसे देखें तीसरा टी20 LIVE

PAK vs ENG, 3rd T20I LIVE STREAMING: सीरीज में बढ़त बनाना चाहेंगे पाकिस्तान-इंग्लैंड, जानिए कब, कहां और कैसे देखें तीसरा टी20 LIVE

PAK vs ENG, 3rd T20I LIVE STREAMING: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 7 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है।

PAK vs ENG Live Streaming- India TV Hindi Image Source : INDIA TV PAK vs ENG Live Streaming

Highlights

  • पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीट अगला मैच कल
  • 1-1 से बराबरी पर है सीरीज
  • 10 विकेट से जीता था पाकिस्तान

PAK vs ENG, 3rd T20I LIVE STREAMING: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच इस वक्त 7 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में जहां इंग्लैंड की टीम जीती वहीं दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत दर्ज कर तगड़ा बदला लिया। अब इस सीरीज का तीसरा मुकाबला शुक्रवार को खेला जाना है। अब दोनों ही टीमों की नजरें इस सीरीज में बढ़त हासिल करने पर होंगी। दोनों टीमें के बीच यहां एक बार फिर से एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है तो ऐसे में आइए जानते हैं मैच के प्रसारण से जुड़ी जानकारियों के बारे में...

कब खेला जाएगा पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरा  टी20 मैच?

दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 मुकाबला कल (23 सितंबर) को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा यह मुकाबला?

यह मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?

भारतीय समयानुसार इस मुकाबले का टॉस शाम 7:30 बजे और मैच की पहली गेंद रात 8 बजे डाली जाएगी। 

किस चैनल पर देखा जा सकता है मैच?

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाली इस सीरीज के प्रसारण अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। ऐसे में सभी मैच सोनी के स्पोर्ट्स चैनल पर देखे जा सकते हैं।

कहां देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर देखी जा सकती है। इसके साथ मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर और ताजा अपडेट India TV Sports पर भी पढ़ी जा सकती है।

दोनों टीमों का स्क्वॉड

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आमिर जमाल, अबरार अहमद, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, शान मसूद और उस्मान कादिर।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोइन अली (उपकप्तान), हैरी ब्रुक, जॉर्डन कॉक्स (विकेटकीपर), सैम कुरेन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, रिचर्ड ग्लीसन, एलेक्स हेल्स, टॉम हेल्म, विल जैक्स, डाविड मलान, आदिल रशीद, फिल साल्ट, ओली स्टोन, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, ल्यूक वुड

Latest Cricket News