A
Hindi News खेल क्रिकेट PAK vs ENG, 3rd Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, ब्रूक के शतक से इंग्लैंड मजबूत, पाकिस्तान के पास बढ़त लेने का मौका

PAK vs ENG, 3rd Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, ब्रूक के शतक से इंग्लैंड मजबूत, पाकिस्तान के पास बढ़त लेने का मौका

PAK vs ENG, 3rd Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच कराची के राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-0 से आगे है।

pak vs eng, pakistan vs england- India TV Hindi Image Source : GETTY पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड

PAK vs ENG, 3rd Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच कराची में तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच जारी है। दूसरे दिन हैरी ब्रूक की शतकीय पारी और बेन फोक्स के अर्धशतक की मदद से इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान के पहली पारी के 304 रन के स्कोर के जवाब में 354 रन बनाए और 50 रन की बढ़त हासिल की। वहीं तीसरी पारी में दोबारा बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर बिना कोई विकेट गंवाए 21 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम की तरफ से अब्दुल्लाह शफीक (14) और शान मसूद (3) की सलामी जोड़ी क्रीज पर बनी हुई है।

ब्रूक और फोक्स की अहम साझेदारी

दूसरे दिन के खेल पर नजर डालें तो हैरी ब्रूक ने लगातार तीसरे टेस्ट मैच में शतक जमाया और इंग्लैंड को शुरुआती झटकों से उबारते हुए बढ़त दिलाने में कामयाब रहे। 23 वर्षीय ब्रूक ने 150 गेंदों पर नाबाद 111 रन बनाए और छठे विकेट के लिए बेन फोक्स के साथ मिलकर 189 गेंदों में 117 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई। इंग्लैंड ने दूसरे सत्र में कप्तान बेन स्टोक्स (26) का विकेट गंवाया जिससे उसका स्कोर पांच विकेट पर 145 रन हो गया था। ब्रूक और फोक्स ने यहीं से शतकीय साझेदारी निभाई। स्टोक्स तीसरा रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए थे। इससे पहले इंग्लैंड ने पहले सत्र में तीन विकेट गंवाए। 

पाकिस्तानी स्पिनरों के आगे इंग्लैंड का शीर्षक्रम फेल

बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली ने बेन डकेट (26) और जो रूट (शून्य) को लगातार गेंदों पर आउट किया जबकि रहस्यमयी स्पिनर अबरार अहमद ने ओली पोप (51) को अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद बोल्ड किया। इंग्लैंड ने सुबह एक विकेट पर सात रन से आगे खेलना शुरू किया। पोप और डकेट ने तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाया। वसीम ने अपने पहले दो ओवरों में 19 रन दिए जिसके बाद उन्हें आक्रमण से हटा दिया गया। इसके बाद पाकिस्तान के स्पिनरों ने मैच पर अपनी पकड़ बनाई। अबरार ने डकेट को पगबाधा आउट किया जबकि अगली गेंद पर रूट को भी पवेलियन भेजा। आगा सलमान ने स्लिप में उनका कैच लपका। पोप ने नोमान पर कवर प्वाइंट क्षेत्र में चौका लगाकर 63 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन अबरार की तेजी से स्पिन लेती गेंद उनकी गिल्लियां नीचे गिरा गई। 

बता दें कि इंग्लैंड की टीम 17 साल के बाद पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेल रही है और बेन स्टोक्स की अगुआई में तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से पहले ही अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। उसने रावलपिंडी में पहला टेस्ट मैच 74 रन से और मुल्तान में दूसरा टेस्ट मैच 26 रन से जीता था।

Latest Cricket News