A
Hindi News खेल क्रिकेट PAK vs ENG : बाबर आजम का VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल, एक दिसंबर से होना है टेस्ट

PAK vs ENG : बाबर आजम का VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल, एक दिसंबर से होना है टेस्ट

PAK vs ENG Test Series Babar Azam : पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच एक दिसंबर से पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में होना है।

Babar Azam - India TV Hindi Image Source : GETTY Babar Azam

PAK vs ENG Test Series Babar Azam : पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक बार फिर से मैदान में उतरने के लिए तैयार है। इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान पहुंच चुकी है। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मैच एक दिसंबर से रावलपिंडी में होना है। सीरीज की तैयारी अब अंतिम चरण है और खिलाड़ी भी अपने अपने अभ्यास में जुटे हुए हैं। इस बीच पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम भी नेट्स पर उतर गए हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जो उन्होंने खुद ही शेयर किया हे। इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है, इसमें बाबर आजम कई क्लासिकल स्ट्रोक खेलते हुए दिख रहे हैं। 
 

बाबर आजम ने टेस्ट से पहले बहाया नेट्स पर पसीना 
बाबर आजम ने एक ट्वीट करते वीडियो शेयर किया है और उसमें लिखा है कि अपने देश के लिए एक और ऐतिहासिक सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार। बताया जाता है कि ये वीडियो इस्लामाबाद क्लब क्रिकेट ओवल का है और बाबर आजम नेट्स पर पसीना बहा रहे हैं। हालांकि बाबर आजम को खेलनी तो टेस्ट सीरीज है, लेकिन वे अपने अंदाज में हार्ड हिटिंग शॉट खेल रहे हैं। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाली सीरीज इसलिए भी अहम हो जाती है, क्योंकि इंग्लैंड की टीम करीब 17 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट खेल रही है। इससे पहले साल 2005 में टीम ने पाकिस्तान का दौरा टेस्ट सीरीज के लिए किया था। इससे पहले इसी साल के विश्व कप से पहले भी पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सात टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी, जिसके चार मैच इंग्लैंड और तीन मैच पाकिस्तान ने जीते थे। हालांकि इंग्लैंड की टीम पिछले साल भी पाकिस्तान जाने वाली थी, लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए सीरीज बाद में नहीं हो पाई थी। इतना ही नहीं न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भी वन डे सीरीज शुरू होेने से पहले ही पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था। अब फिर से पाकिस्तान में इंग्लैंड की टीम खेलती हुई नजर आएगी। जिसमें कई बड़े स्टार खिलाड़ियों पर नजर रहने वाली है। 

इंग्लैंड की टेस्ट टीम: बेन स्टोक्स, बेन फोक्स, जो रूट, जेम्स एंडरसन, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, रेहान अहमद, विल जैक, कीटन जेनिंग्स, जैक लीच, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड।

पाकिस्तान की टेस्ट टीम: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, अजहर अली, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, इमाम.उल.हक, मोहम्मद नवाज, वसीम जूनियर, नसीम शाह, नौमान अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शान मसूद और जाहिद महमूद।

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल 
1.5 दिसंबर: पहला टेस्ट: रावलपिंडी
9.13 दिसंबर:  दूसरा टेस्ट: मुल्तान
17.21 दिसंबर: तीसरा टेस्ट: कराची.

Latest Cricket News