A
Hindi News खेल क्रिकेट Usman Shinwari Shocked: पाकिस्तानी गेंदबाज अपनी मौत की खबर से हुआ परेशान, सामने आकर दी सफाई, मीडिया पर भी बरसा

Usman Shinwari Shocked: पाकिस्तानी गेंदबाज अपनी मौत की खबर से हुआ परेशान, सामने आकर दी सफाई, मीडिया पर भी बरसा

Usman Shinwari Shocked: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी ने अपने मौत की अफवाह पर दी प्रतिक्रिया।

Usman Shinwari, pakistan cricket team- India TV Hindi Image Source : GETTY Usman Shinwari

Highlights

  • उस्मान शिनवारी को बताया गया था मृत
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
  • पाकिस्तान के लिए ले चुका है 48 विकेट

Usman Shinwari Shocked: पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम के बीच इस वक्त सात मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। बुधवार को दोनों टीमों के बीच सीरीज का पांचवां मैच खेला जाएगा, जो लाहौर में होगा। लेकिन इस बीच पाकिस्तान के एक तेज गेंदबाज को अपनी मौत से जुड़ी एक फेक न्यूज का शिकार होना पड़ा। स्थिति यहां तक पहुंच गई कि गेंदबाज को खुद इसके लिए सामने आकर सफाई देना पड़ा।

वायरल वीडियो में किया गया था मौत का दावा

दरअसल यह पूरा मामला पाकिस्तानी गेंदबाज उस्मान शिनवारी से जुड़ा है। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ। इसमें पाकिस्तान में खेले जा रहे एक घरेलू टूर्नामेंट के दौरान एक खिलाड़ी मैच में फील्डिंग करते हुए बेहोश हो गया, जिसके बाद उसे उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे के बाद सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो तेजी से शेयर होने लगा, जिसमें कहा गया कि उस्मान शिनवारी का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। यही नहीं वीडियो वायरल होते ही पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया में भी इस खबर को चलाया गया। कई लोगों ने उस्मान को श्रद्धांजलि में देना शुरू कर दिया।

उस्मान ने दी अपनी तबीयत की जानकारी

उस्मान शिनवारी ने मामले के तूल पकड़ने के बाद खुद सामने आकर इसपर सफाई दी और अपने तबीयत के बारे में बताया। शिनवारी ने ट्वीट कर कहा कि मैं बिलकुल ठीक हूं अल्‍लाह का शुक्र है. मेरे पूरे परिवार को लोग कॉल कर रहे हैं. सम्‍मान के साथ कहना चाहता हूं कि इतनी बड़ी खबर चलाने से पहले तस्‍दीक कर लिया करें. शुक्रिया।

पाकिस्तान के खेल चुका है 34 मैच

बता दें कि 28 साल के उस्मान शिनवारी पाकिस्तान के उभरते हुए क्रिकेटर हैं। वह अभी तक कुल 34 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 23 की औसत और 5.72 की इकोनॉमी के साथ 48 विकेट भी अपने नाम किए हैं। वह हालांकि 2019 के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं और टीम से बाहर चल रहे है। वह इस वक्त पाकिस्तान के घरेलू टी20 लीग नेशनल कप में नॉर्दन के लिए खेल रहे हैं।

Latest Cricket News