जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का आगाज 15 जनवरी से हो चुका है, जिसमें ग्रुप-बी में 16 जनवरी को इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम के बीच मुकाबला हरारे के मैदान पर खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.5 ओवर्स में 210 रन बनाकर सिमट गई। वहीं इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 46.3 ओवर्स में 173 रन बनाकर सिमट गई और उसे 37 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पाकिस्तान की हार से ज्यादा उनके खिलाड़ी अली रजा का रन आउट अधिक चर्चा में बना हुआ है, जिसमें कोई नौसिखिया बल्लेबाज भी इस तरह से रन आउट नहीं होता।
चालाकी दिखाने के चक्कर में अली रजा ने गंवाया अपना विकेट
पाकिस्तान की टीम जब इस मैच में 211 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी, तो उन्होंने 160 रनों के स्कोर तक अपने 9 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मोमीन कमर ने अली रजा के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। 46 ओवर्स का खेल खत्म होने पर पाकिस्तानी टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिए थे। 47वें ओवर की पहली 2 गेंद पर मोमीन ने कोई रन नहीं लिया, लेकिन इसके बाद तीसरी गेंद पर उन्होंने एक रन लिया जिसपर अली रजा ने दूसरा रन लेने का प्रयास किया। इस दौरान अली रजा एक रन पूरा करने के बाद अपनी क्रीज से बाहर निकल आए लेकिन इसी दौरान विकेटकीपर के पास आते थ्रो से उन्होंने बचने के लिए खुद नीचे झुकने की जगह पर गेंद की लाइन से हट गए। अली रजा को जब समझ आया कि वह क्रीज से बाहर हैं तो उन्होंने जल्दी से बल्ला अंदर रखने का प्रयास किया लेकिन तब तक इंग्लैंड के विकेटकीपर ने उन्हें रन आउट कर दिया। अली रजा की ये बेवकूफी भरी गलती अब काफी चर्चा में बनी हुई है।
पाकिस्तान के लिए सुपर सिक्स की राह हुई कठिन
इंग्लैंड अंडर-19 टीम से मिली हार के बाद अब पाकिस्तानी टीम के लिए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में सुपर सिक्स में पहुंचने की राह कठिन हो गई है। उन्हें अपना अगला मुकाबला अब स्कॉटलैंड की टीम के खिलाफ 19 जनवरी को खेलना है, तो वहीं ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में उनका सामना 22 जनवरी को मेजबान जिम्बाब्वे की टीम के खिलाफ होगा। पाकिस्तानी टीम अभी ग्रुप-बी की प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है, जिसमें उनका नेट रनरेट -0.740 का है।
ये भी पढ़ें
बाबर को सिंगल लेने से किया मना, फिर स्मिथ ने एक ओवर में ही ठोके इतने रन, लगातार 4 गेंदों में जड़े चार छक्के
T20 वर्ल्ड कप 2026 में कौन से भारतीय खिलाड़ी होंगे एक्स फैक्टर, आकाश चोपड़ा ने बताए नाम
Latest Cricket News