A
Hindi News खेल क्रिकेट Asia Cup 2022 :एशिया कप में भारत के खिलाफ कैसा है पाकिस्तान का रिकॉर्ड, जानें कौन किस पर भारी

Asia Cup 2022 :एशिया कप में भारत के खिलाफ कैसा है पाकिस्तान का रिकॉर्ड, जानें कौन किस पर भारी

Asia Cup : 2022 भारत पाकिस्तान के मैच हमेशा से ही हाई वोल्टेज वाले होते है। जो क्रिकेट मैच नहीं भी देखते है उन्हें भी यह मुकाबला देखने में खासा दिलचस्पी रहती है।वर्ल्ड कप की तरह ही एशिया कप में भारत पाकिस्तान पर भारी साबित हुआ है।

India & Pakistan - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE India & Pakistan

Highlights

  • 28 अगस्त को है भारत पाकिस्तान की टीमों के बीच मुकाबला
  • विराट कोहली और बाबर आजम पर होगी सबकी नजर
  • पाकिस्तान से टी20 वर्ल्डकप 2021 में मिली हार का बदला लेना चाहेगा भारत

 

Ind vs Pak in Asia Cup : भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले हमेशा ही हाई वोल्टेज होते हैं। क्रिकेट प्रेमी और क्या आम जान, सभी यह मैच देखते है। एशिया कप में भारत पाकिस्तान पर बीस ही साबित हुआ है। इस मैच का दबाव इतना ज्यादा होता है की खिलाड़ी भी अपने  मैदान पर दिखाने से खुद को रोक नहीं पाते है।  इस बार एशिया कप में 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के सामने होंगे। जहां एक तरफ भारत पिछले साल मिली टी20 वर्ल्डकप में हार का बदला लेना चाहेगा, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान अपना प्रदर्शन दोहराना चाहेगा।

हेड टू हेड में कौन आगे  
एशिया कप में भारत का पलड़ा भारी रहा है और दोनों टीमों के बीच हुए 14 मुकाबलों में भारत ने 8 बार पाकिस्तान को धूल चटाई है। वहीं केवल 5 बार पाकिस्तान जीत ने जीत हासिल की है और एक मैच बेनतीजा रहा है। 

भारत - पाकिस्तान एशिया कप (1983 -84)
एशिया कप में भारत पाकिस्तान की टीमें साल 1983-84 पहली बार आमने सामने थी। भारत ने यह मुकाबला 54 रनों से अपने नाम किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 188 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान 134 रन ही बना सकी।

भारत - पाकिस्तान एशिया कप (1988 -89)
साल 1988-89 एक बार फिर दोनों टीमें  भिड़ी और भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी। इस मुकाबले में भारत ने 40.4 ओवरों में ही पाकिस्तान द्वारा दिए 142 रन के टारगेट को हासिल कर लिया था।

भारत - पाकिस्तान एशिया कप (1994-95)
1994-95 के एशिया कप में दोनों टीमें 6 साल बाद एक दूसरे से भिड़ रही थीं। पाकिस्तान ने पिछली दोनों हार का बदला लेते हुए 97 रनों से यह मैच जीता।  इस मैच में इंजमाम उल हक ने 100 गेंदों में 88 रन की पारी खेली और पाकिस्तान की जीत में अहम योगदान दिया था । पाकिस्तान के द्वारा दिए गए  266 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पूरी भारतीय टीम 169 पर ही ढेर हो गई।  

भारत - पाकिस्तान एशिया कप (2000)
साल 2000 में हुए एशिया कप में भी भारत को हार का मुंह देखना पड़ा और पाकिस्तान ने मोहम्मद युसूफ के बेहतरीन शतक के दम पर 44 रन से मैच जीत लिया था।

भारत - पाकिस्तान एशिया कप (2004)
एशिया कप के 2004 संस्करण में हुए भारत पाकिस्तान मैच में भारत के पास शोएब मलिक की 143 रन की पारी का कोई जवाब नहीं था और पाकिस्तान ने 54 रन के बड़े अंतर से यह मैच जीत लिया। शोएब मलिक के शतक के दम पर पाकिस्तान ने भारत को 301 रन का टारगेट दिया, जवाब में भारत अपने 50 ओवरों में 241 रन ही बना सकी।

भारत-पाकिस्तान एशिया कप (2008)
साल 2008 में वापसी करते हुए भारत ने 64 रन से मुकाबला जीता। इस मैच में वीरेन्द्र सहवाग ने 95 गेंदों में ताबडतोड 119 रन की पारी खेली थी, और वो भारत की जीत के नायक बने थे। एशिया कप 2008 में ही दोनों टीमें एक बार फिर भिड़ी और पाकिस्तान ने हिसाब बराबर करते हुए 8 विकेट से मुकाबले को जीत लिया। यूनिस खान ने इस मैच में सर्वाधिक 123 रन की पारी खेली। भारत द्वारा दिए गए 308 रन के लक्ष्य को पाकिस्तान ने आसानी से 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था।

भारत-पाकिस्तान एशिया कप (2010)
एशिया कप 2010 में दोनों टीमें एक ही बार आमने सामने आई और 268 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 3 विकेट से मैच जीत लिया। गौतम गंभीर ने सर्वाधिक 83 रन बनाए और उनकी पारी के बदौलत भारत ने पाकिस्तान को इस मैच में शिकस्त दी। गौतम गंभीर भारत की जीत के हीरो थे।   

भारत-पाकिस्तान एशिया कप (2011-12)
एक साल बाद हुए एशिया कप के मैच को भी भारत ने 6 विकेट रहते आसानी से अपने नाम कर लिया था। यह मैच विराट कोहली की 183 रन की विराट पारी के लिए भी याद किया जाता है। पाकिस्तान के 329 के जवाब में भारत ने 48 ओवरों में मुकाबला जीत लिया था।

भारत-पाकिस्तान एशिया कप (2013-14)
पाकिस्तान ने एक बार फिर से पलटवार करते हुए साल 2013-14 के एशिया कप में भारत के खिलाफ मैच को करीबी मुकाबले में 1 विकेट रहते अपने नाम किया था।

भारत-पाकिस्तान एशिया कप (2016)
साल 2016 में एशिया कप को टी20 फॉर्मेट में खेला गया और यहां रोमांचक मुकाबले में भारत को 5 विकेट से जीत हासिल हुई। 83 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने एक समय पर 9 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन विराट कोहली की 49 रन की सधी हुई पारी की बदौलत भारत पांच विकेट के नुकसान पर 83 रन के टारगेट को आराम से हासिल कर लिया।  

भारत-पाकिस्तान एशिया कप (2018)
पिछला एशिया कप जो की साल 2018 में खेला गया था उसमे दोनों टीमों की मुलाकात दो बार हुई और दोनों ही मैच में भारत को आसान जीत मिली थी । पहले मैच में जहां टीम इंडिया को 9 विकेट से जीत मिली वही दूसरे मैच में भी भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से धूल चटाई। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत यह एशिया कप जीतने में सफल रहा था। 

Latest Cricket News