A
Hindi News खेल क्रिकेट IND v PAK: अख्तर की भविष्यवाणी, कहा- इस बार भी T20 वर्ल्ड कप में भारत को हराएगा पाकिस्तान

IND v PAK: अख्तर की भविष्यवाणी, कहा- इस बार भी T20 वर्ल्ड कप में भारत को हराएगा पाकिस्तान

भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने अभियान का आगाज 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी।

IND v PAK- India TV Hindi Image Source : GETTY (FILE PHOTO) IND v PAK

Highlights

  • T20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।
  • T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत का 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से सामना होगा।
  • अख्तर ने दावा किया कि पाकिस्तान T20I क्रिकेट में भारत से बेहतर टीम है।

ICC ने हाल ही में T20 वर्ल्ड कप 2022 के कार्यक्रम का ऐलान किया जिसका आयोजन 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में होगा। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। 

इस बीच भारत और पाकिस्तान के इस मैच को लेकर पूर्व पाक तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बड़ी भविष्यवाणी की है। अख्तर ने कहा है कि इस मैच का परिणाम वही होगा जो पिछले वर्ल्ड कप में हुआ था। साथ ही उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान T20I क्रिकेट में भारत से बेहतर टीम है। बता दें, साल 2021 में खेले गए T20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।

शोएब अख्तर ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, "हम भारत को फिर से मेलबर्न में हराएंगे। पाकिस्तान T20 क्रिकेट में भारत से बेहतर टीम है।" अख्तर ने भारतीय मीडिया से टीमों पर अतिरिक्त दबाव नहीं डालने आग्रह करते हुए कहा कि मैच हारना सामान्य बात है। उन्होंने कहा, "जब भी क्रिकेट में दोनों देशों की भिड़ंत होती है भारतीय मीडिया ही है जो अपनी टीम पर बेवजह दबाव बनाता है। ऐसे में भारत का हारना स्वाभाविक है।"

गौरतलब है कि ICC T20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था। टीम इंडिया को न केवल पाकिस्तान के हाथों पहली बार वर्ल्ड कप के इतिहास में हार का सामना करना पड़ा बल्कि पहले ही राउंड में भारतीय टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

Latest Cricket News