टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच से बाहर हो गया धाकड़ खिलाड़ी, इस सीरीज भी हटा
T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 का पहला मैच 7 फरवरी को खेला जाएगा। इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से अहम खबर सामने आ रही है। पता चला है कि पैट कमिंस इस आईसीसी टूर्नामेंट का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे।

ICC T20 World Cup 2026: अब आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शुरू होने में चंद दिन बाकी हैं। सभी टीमें अब टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर अपनी तैयारियों को आखिरी अंजाम दे रही हैं। हालांकि इसी दौरान खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं, जो टीमों के लिए टेंशन की बात है। इस बीच पता चला है कि ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार खिलाड़ी पैट कमिंस विश्व कप के पहले मैच से बाहर हो गए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान से जो सीरीज खेलेगी, उसमें भी पैट कमिंस टीम का हिस्सा नहीं हैं।
टी20 विश्व कप का पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे पैट कमिंस
टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने खिलाड़ियों की चोट से परेशान है। पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और टिम डेविड इसमें से प्रमुख हैं। इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें पैट कमिंस को जगह नहीं दी गई है। इस दौरान एक बातचीच में ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने साफ कर दिया है कि पैट कमिंस टी20 विश्व कप का पहला मैच नहीं खेलेंगे। हालांकि टीम के लिए अच्छी बात ये है कि टिम डेविड जल्द ही फिट हो जाएंगे, ऐसी संभावना है।
पाकिस्तान सीरीज का भी नहीं हैं हिस्सा
पैट कमिंस को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज से आराम दिया गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व कप के ग्रुप बी में है। जहां उसका पहला मुकाबला 11 फरवरी को आयरलैंड से होगा। इसी मैच में पैट कमिंस नहीं खेलेंगे। इसके बाद टीम अपना अगला मुकाबला 13 फरवरी को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगी। अगर सब कुछ ठीकठाक रहा तो पैट इसी मैच से वापसी करेंगे। ऑस्ट्रेलिया का अपना अच्छा मुकाबला लीग फेज में श्रीलंका से होगा, जब ये दोनों टीमें 16 फरवरी को आमने सामने आएंगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने पहले राउंड के सभी मैच श्रीलंका में ही खेलेगी।
एशेज सीरीज के दौरान पैट ने खेला था केवल एक ही मैच
ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट कप्तान होने के बाद भी पैट कमिंस ने हाल ही खत्म हुई एशेज सीरीज के दौरान एक ही मैच खेला था। वे तीसरा मैच खेलने के लिए बतौर कप्तान आए और सीरीज जिता गए, इसके बाद बाकी दो टेस्ट मैचों में स्टीव स्मिथ ने कप्तानी की थी। वैसे तो अब तक सभी टीमों ने अपने अपने स्क्वाड का ऐलान टी20 विश्वकप के लिए कर दिया है, लेकिन अगर चोटिल होने की दशा में कोई बदलाव करना पड़ता है तो उसके लिए 31 जनवरी तक का वक्त बचा हुआ है। देखना होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ जल्द शुरू होने वाली टी20 सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम कैसा प्रदर्शन करती है और इसके बाद विश्व कप में भी टीम के खेल पर सभी नजर रहने वाली है।
यह भी पढ़ें
ICC T20 World 2026: बांग्लादेश हुई विश्व कप से बाहर तो इस टीम की होगी एंट्री! अचानक लग जाएगी लॉटरी
IND vs NZ: कौन अंदर- कौन बाहर, पिछली T20 सीरीज से कितनी बदली टीम इंडिया?