A
Hindi News खेल क्रिकेट PUJARA ON HARDIK: पुजारा ने हार्दिक के सलेक्शन पर उठाए सवाल, कहा - पांड्या नहीं हो सकते टीम के पांचवें गेंदबाज

PUJARA ON HARDIK: पुजारा ने हार्दिक के सलेक्शन पर उठाए सवाल, कहा - पांड्या नहीं हो सकते टीम के पांचवें गेंदबाज

PUJARA ON HARDIK: भारतीय टेस्ट टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने हार्दिक पांड्या को पांचवें गेंदबाज के रूप में खिलाने पर टीम मैनेजमेंट पर सवाल खड़े किए हैं।

PUJARA ON HARDIK- India TV Hindi Image Source : TWITTER PUJARA ON HARDIK

Highlights

  • एशिया कप में भारत को पाकिस्तान के हाथों मिली थी हार
  • पाकिस्तान के खिलाफ मैच में फ्लॉप रहे थे हार्दिक पांड्या
  • पिछले मैच में एक भी रन नहीं बना पाए थे पांड्या

PUJARA ON HARDIK: एशिया कप 2022 के सुपर 4 में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में टीम इंडिया की हार की वजह कमजोर गेंदबाजी यूनिट रही। बुमराह की गैरमौजूदगी ने पहले ही भारतीय गेंदबाजी यूनिट को कमजोर कर दिया था। पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में भारतीय टीम ने पांड्या को मुख्य बॉलर के रूप में खिलाया। मगर पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में हीरो रहे पांड्या इस मैच में फ्लॉप रहे। इसी को लेकर भारतीय टेस्ट टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने पांड्या को पांचवें गेंदबाज के रूप में खिलाए जाने पर टीम सलेक्टर्स को आड़े हाथों लिया है।

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैच पर अपनी राय देते हुए चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि हार्दिक पांड्या पर टीम मैनेजमेंट को पूरी तरह भरोसा करने के बजाय एक एक्स्ट्रा गेंदबाज खिलाना चाहिए था। दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पांड्या ने 4 ओवर में 44 रन देकर सिर्फ 1 विकेट लिया। फैंस को उम्मीद थी कि पिछले मैच की तरह पांड्या इस मैज में भी अच्छा प्रद्रशन करेंगे। मगर एसा हुआ नही। इस मैच में पांड्या भारत की ओर से सबसे महंगे साबित हुए।

टीम में बदलाव की जरूरत
क्रिकइंफो को दिए इंटरव्यू में पुजारा ने कहा कि, "हार्दिक एक अच्छे गेंदबाज हैं, मगर उन्हें पांचवां गेंदबाज मानना गलत होगा। मेरा मानना है कि हर बार उनसे चार ओवर की उम्मीद नहीं की जा सकती। हालांकि, भारतीय टीम के पास कोई विकल्प नहीं था, क्योंकि आवेश खान की तबियत सही नहीं थी। भारतीय टीम में कुछ बदलाव की जरूरत है और अगर हार्दिक को छठे गेंदबाज के रूप में खिलाया जाए तो बेहतर होगा।" 

पुजारा ने पाकिस्तान कि तारीफ की
पुजारा ने पाकिस्तान की सराहना करते हुए कहा कि मोहम्मद नवाज को बल्लेबाजी क्रम में प्रमोट करना एक अच्छा फैसला था। पुजारा के अनुसार ऐसा करना पाकिस्तान के लिए एक्स फैक्टर साबित हुआ। रिजवान और नवाज की जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाए। दोनों ने मिलकर सिर्फ 35 गेंदों पर 73 रनों की साझेदारी की। इससे पाकिस्तान को रन चेज करने में मदद हुई।

Latest Cricket News