A
Hindi News खेल क्रिकेट IND v NZ : अश्विन ने रचा इतिहास, भारत में सबसे तेज 300 विकेट लेने का किया बड़ा कारनामा

IND v NZ : अश्विन ने रचा इतिहास, भारत में सबसे तेज 300 विकेट लेने का किया बड़ा कारनामा

भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में चौथे दिन बल्लेबाजी कर रही न्यूजीलैंड टीम को 167 रन पर रोक दिया।

<p>IND v NZ : अश्विन ने रचा...- India TV Hindi Image Source : AP IMAGES IND v NZ : अश्विन ने रचा इतिहास, भारत में सबसे तेज 300 विकेट लेने का किया बड़ा कारनामा

Highlights

  • मुंबई टेस्ट की दोनों पारियों में अश्विन ने 4-4 विकेट अपने नाम किए।
  • अनिल कुंबले भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
  • अश्विन 14 विकेट के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे।

भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में चौथे दिन बल्लेबाजी कर रही न्यूजीलैंड टीम को 167 रन पर रोक दिया। इस तरह दूसरे और सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 372 रनों से जीत दर्ज तर 1-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया। इस मैच में न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के दौरान आर अश्विन और जयंत यादव ने 4-4 विकेट अपनी झोली में डाले। 

इस दौरान अश्विन ने घेरलू सरजमीं पर सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अश्विन को ये कारनामा करने के लिए 49 टेस्ट मैचों का समय लगा और इस तरह वह भारत में दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए। इस मामलें में अनिल कुंबले पहले नंबर पर हैं जिनके नाम भारत में 350 टेस्ट विकेट दर्ज हैं।

भारत में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज:
350 अनिल कुंबले
300 रवि अश्विन*
265 हरभजन सिंह
219 कपिल देव

घर पर सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज
48 मु्थैया मुरलीधरन
49 रविचंद्रन अश्विन
52 अनिल कुंबले
65 शेन वार्न
71 जिमी एंडरसन
76 स्टुअर्ट ब्रॉड

घर में सर्वाधिक टेस्ट विकेट

493 - मुथैया मुरलीधरन
402 - जेम्स एंडरसन
350 - अनिल कुंबले
341 - स्टुअर्ट ब्रॉड
319 - शेन वार्न
300 - आर अश्विन

अश्विन दुनिया के छठे और भारत के दूसरे गेंदबाज है जिन्होंने घर पर 300 से ज्यादा टेस्ट विकेट अपने नाम किए हैं। यही नहीं, अश्विन भारत बनाम न्यूजीलैंड के मुकाबलों में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। उन्होंने सर रिचर्ड हेडली को पीछे छोड़ते हुए ये बड़ा कारनामा अपने नाम किया।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट में सर्वाधिक विकेट:

66 : रविचंद्रन अश्विन
65 : सर रिचर्ड हैडली
57 : बिशन सिंह बेदी

भारत के लिए टेस्ट जीत में सर्वाधिक 4+ विकेट लेने वाले गेंदबाज

38 - आर अश्विन
38 - अनिल कुंबले
23 - हरभजन सिंह
14 - एरापल्ली प्रसन्ना
13 - भगवत चंद्रशेखर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में अश्विन 14 विकेटे लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे। अश्विन ने 9वीं बार टेस्ट में ये उपलब्धि अपने नाम की और इस तरह टेस्ट के इतिहास में मुरलीधरन और जैक कैलिस के बाद सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले गेंदबाज बने। 

टेस्ट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड्स

11 - मुथैया मुरलीधरन
9 - आर अश्विन
9 - जैक कैलिस
8 - रिचर्ड हैडली
8 - इमरान खान
8 - शेन वार्न

Latest Cricket News