A
Hindi News खेल क्रिकेट अश्विन ने जानबूझकर धवन को नहीं किया Run Out, बटलर के रिएक्शन ने मचाई सनसनी; देखें VIDEO

अश्विन ने जानबूझकर धवन को नहीं किया Run Out, बटलर के रिएक्शन ने मचाई सनसनी; देखें VIDEO

रविचंद्रन अश्विन ने शिखर धवन को जानबूझकर रन आउट नहीं किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

PBKS vs RR - India TV Hindi Image Source : TWITTER PBKS vs RR

Punjab Kings vs Rajasthan Royals: IPL 2023 में इस समय राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच के लिए दोनों ही टीमों ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, मैच में एक ऐसी घटना हो गई, जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। 

अश्विन ने किया काम 

राजस्थान रॉयल्स के लिए पारी का छठा ओवर रविचंद्रन अश्विन ने फेंका। इस ओवर की तीसरी गेंद जब अश्विन डालने जा रहे थे। तब नॉन स्ट्राइकर एंड पर शिखर धवन थे। धवन क्रीज के आगे निकल चुके थे। अश्विन ने उन्हें क्रीज में रहने की चेतावनी दी और रन आउट नहीं किया। बल्कि अगर अश्विन चाहते, तो वह धवन को मांकडिंग कर सकते थे। इससे पहले आईपीएल में अश्विन ने जोस बटलर को मांकडिंग पर आउट किया था। 

प्रभसिमरन सिंह ने खेली तूफानी पारी 

पंजाब किंग्स के लिए शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह ने कमाल की पारी खेली। प्रभसिमरन ने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए और 34 गेंदों में 60 रन बनाए। उनके अलावा शिखर धवन अभी भी हाफ सेंचुरी लगाकर खेल रहे हैं। जितेश शर्मा ने 27 रनों की पारी खेली। 

राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा है भारी 

आईपीएल में अब तक राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच 24 मुकाबले हुए हैं, जिसमें राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी रहा है। राजस्थान ने 14 मुकाबले जीते हैं। वहीं, 10 मैचों में पंजाब किंग्स ने बाजी मारी है। 

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह। 

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल। 

 

 

 

 

 

 

Latest Cricket News