A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs WI: रवींद्र जडेजा पूरी वनडे सीरीज से रहे बाहर, BCCI ने भारतीय ऑलराउंडर की चोट पर दिया अपडेट

IND vs WI: रवींद्र जडेजा पूरी वनडे सीरीज से रहे बाहर, BCCI ने भारतीय ऑलराउंडर की चोट पर दिया अपडेट

IND vs WI: भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में भी नहीं खेल पाए।

Ravindra Jadeja, ind vs wi, india vs west indies- India TV Hindi Image Source : GETTY Ravindra Jadeja

Highlights

  • रवींद्र जडेजा को तीसरे वनडें में भी नहीं मिली टीम में जगह
  • वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरी सीरीज से रहे बाहर
  • टी20 सीरीज में भी खेलना मुश्किल

IND vs WI: भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे से भी बाहर रहे। पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी उन्हें प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली। इसके साथ ही वह वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरी वनडे सीरीज से भी बाहर रहे और उनके टी20 सीरीज में भी खेलने पर संशय बरकरार है। 

33 साल के स्टार ऑलराउंडर को वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया था लेकिन वह चोट की वजह से पहले वनडे से ही बाहर हो गए। इसके बाद वह आखिरी के दोनों मुकाबले भी नहीं खेल पाए। जडेजा की टीम में चयन को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपडेट जारी किया।

जडेजा पूरी तरह से फिट नहीं

तीसरे वनडे के लिए टीम की घोषणा करने के साथ बीसीसीआई की तरफ से किए गए आधिकारिक ट्वीट में कहा गया कि रवींद्र जडेजा तीसरे वनडे के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे क्योंकि वह अभी भी 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं। मेडिकल टीम उनकी फिटनेस पर नजर बनाए हुए है और आगे भी निगरानी जारी रखेगी।

इंग्लैंड के खिलाफ खेला था आखिरी मैच

बता दें कि जडेजा इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा था। वह बर्मिंघम में आखिरी टेस्ट खेलने के बाद सीमित ओवरों की सीरीज में भी खेले। उन्होंने 17 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा और आखिरी वनडे खेला था। इस मैच में उन्होंने 21 रन देकर एक विकेट लिए थे और साथ ही बल्लेबाजी में सात रन बनाकर नाबाद रहे थे।

अक्षर पटेल को मिला है मौका

जडेजा की गैरमौजूदगी में अक्षर पटेल टीम का हिस्सा हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरे वनडे में अक्षर ने अपनी तूफानी अर्धशतकीय पारी की दम पर टीम को रोमांचक जीत भी दिलाई थी। ऐसे में अगर जडेजा 29 जुलाई से शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए फिट नहीं होते हैं तो अक्षर पटेल का टीम में बने रहना लगभग तय है। 

भारत की मजबूत शुरुआत

मैच की बात करें तो तीसरे वनडे में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उसकी तरफ से कप्तान शिखर धवन 58 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 113 रनों की शतकीय साझेदारी की। बारिश से खेल रूकने पर भारत ने 24 ओवर में एक विकेट खोकर 115 रन बना लिए थे। शुभमन गिल अर्धशतक लगाकर श्रेयस अय्यर के साथ क्रीज पर थे।

Latest Cricket News