A
Hindi News खेल क्रिकेट RCB की हार के बाद फैंस का छलका दर्द, सोशल मीडिया पर आए मजेदार रिएक्शन

RCB की हार के बाद फैंस का छलका दर्द, सोशल मीडिया पर आए मजेदार रिएक्शन

RCB को अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

WPL 2023- India TV Hindi Image Source : TWITTER RCB की हार के फैंस ने शेयर किया मीम

RCB vs DC: महिला प्रीमियर लीग में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और दिल्ला कैपिटल्स के बीच मुकाबला खाला गया। इस मैच में दिल्ली की टीम ने बैंगलौर को 60 रनों से हरा दिया। इस मैच में मिली हार के बाद RCB के फैंस का सोशल मीडिया पर दर्द छलक उठा। फैंस ने तरह के तरह मीम्स के साथ RCB को ट्रोल करना शुरू कर दिया। फैंस का मानना है कि RCB की महिला टीम भी पुरुष टीम की तरह प्रदर्शन कर रही है। इस मैच में मिली हार के बाद विराट कोहली को लेकर भी मीम बनाए जाने लगे। एक फैन ने विराट की तस्वीर शेयर करते हुए गुरुकुल फिल्म का डायलोग लिखा 'परंपरा प्रतिष्ठा अनुशासन', तो किसी ने लिखा 'कुछ नहीं बदला है'।

RCB की हार के बाद लोगों द्वारा शेयर किए गए मजेदार मीम्स पर एक नजर डालें

कैसा रहा मैच का हाल

महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच खेले गए मुकाबले को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने एकतरफा अंदाज में 60 रनों से जीत लिया। दिल्ली की जीत में टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा का सबसे बड़ा योगदान रहा। उन्होंने इस मैच में 84 रनों की पारी खेली। अपनी 84 रनों की पारी के दमपर उन्होंने दिल्ली के स्कोर को 223 रन पहुंचाया। दिल्ली के दिए गए 224 रनों के टारगेट का पीछा कर रही बैंगलौर की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना सकी और दिल्ली ने बड़ी आसानी से यह मैच अपने नाम कर लिया।

दिल्ली की जीत में चमकी शेफाली और टारा

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली की जीत में शेफाली वर्मा का सबसे बड़ा योगदान रहा। उन्होंने इस मैच में सिर्फ 45 गेंदों पर 84 रन बनाए। उन्होंने इस पारी के दौरान 186.66 की स्ट्राइक रेट से 10 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके अलावा मैच की दूसरी पारी में दिल्ली की गेंदबाज टारा नॉरिस ने 5 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में 29 रन दिए। उनकी शानदार गेंदाबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

यह भी पढ़े

Latest Cricket News