A
Hindi News खेल क्रिकेट Road Safety World Series: फाइनल में पहुंची सचिन तेंदुलकर की टीम, ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में चटाई धूल

Road Safety World Series: फाइनल में पहुंची सचिन तेंदुलकर की टीम, ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में चटाई धूल

Road Safety World Series: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की टीम को 5 विकेट से हराते हुए फाइनल का टिकट कटा लिया।

Road Safety World Series 2022- India TV Hindi Image Source : TWITTER Road Safety World Series 2022

Road Safety World Series: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में  इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की टीमें आमने सामने थीं। इस मैच में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराते हुए फाइनल का टिकट कटा लिया है। इस मैच के हीरो ओपनिंग बल्लेबाज नमन ओझा रहे जिन्होंने नाबाद 90 रनों की एक शानदार पारी खेली। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 विकेट खोकर 171 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया था जिसे भारतीय टीम ने आसानी से चेज कर लिया।

स्थगित हुआ था मुकाबला

बता दें कि शेड्यूल के हिसाब से ये मुकाबला कल यानी कि बुधवार को खेला जाना था। लेकिन बारिश के चलते इस मैच को आज पूरा किया गया। कल इस मैच को बारिश की वजह से स्थगित करना पड़ा था। तय कार्यक्रम के अनुसार यह मुकाबला कल यानी 28 सितंबर को पूरा होना था, लेकिन बारिश की वजह से पहले मैच देरी से शुरू हुआ और फिर 17 ओवर के खेल के बाद इसे रोकना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की टीम ने मैच रोके जाने पर 136/5 का स्कोर बना लिया था। उसकी तरफ से सबसे ज्यादा बेन डंक (46), एलेक्स डूलन (35) और शेन वाटसन (30) रन बनाकर आउट हो गए थे। जबकि कैमरून व्हाइट और ब्रैड हैडिन क्रीज पर थे। वहीं इंडिया लीजेंड्स के लिए अभिमन्यु मिथुन और युसूफ पठान ने दो-दो विकेट लिए।

नमन ओझा ने किया कमाल

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के सेमीफाइनल मैच में नमन ओझा ने कमाल की बल्लेबाजी की। नमन के बल्ले से नाबाद 90 रनों की एक शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के मारे। वहीं इरफान पठान ने भी नाबाद 12 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 छक्के और 2 चौके मारे। इसके अलावा युवराज सिंह ने 18 रनों की पारी खेली। वहीं 10 रनों की पारी सचिन तेंदुलकर ने भी खेली। इससे पहले गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। अभिन्यु मिथुन और यूसुफ पठान ने 2-2 विकेट झटके।

टीमें:

इंडिया लीजेंड्स: नमन ओझा (विकेटकीपर), सचिन तेंदुलकर (कप्तान), सुरेश रैना, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, राजेश पवार, राहुल शर्मा, मुनाफ पटेल, अभिमन्यु मिथुन

ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स: शेन वॉटसन (कप्तान), एलेक्स डूलन, बेन डंक, कैलम फर्ग्यूसन, नाथन रियरडन, कैमरन व्हाइट, ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर), ब्राइस मैकगेन, जेसन क्रेजा, डिर्क नैन्स, ब्रेट ली

Latest Cricket News