भारतीय सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कार के लिए चुने गए 131 हस्तियों की लिस्ट को जारी कर दिया है, जिसमें खेल जगत से कुल 9 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। इसमें भारतीय टीम को साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप अपनी कप्तानी में जिताने वाले रोहित शर्मा का नाम शामिल है। इसके अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का नाम भी शामिल है जिनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने साल 2025 में खेले गए आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया था।
रोहित और हरमनप्रीत को पद्म श्री से किया जाएगा सम्मानित
केंद्र सरकार की तरफ से जारी की पद्म अवॉर्ड के लिए खेल जगत से चुनी गई हस्तियों में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय महिला क्रिकेट की मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री से सम्मानित किए जाने का फैसला लिया गया है। रोहित शर्मा का नाम वर्ल्ड क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में गिना जाता है, जिसमें बतौर कप्तान भी उनका रिकॉर्ड शानदार देखने को मिला है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप को जीतने के अलावा साल 2025 में खेली गई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को भी अपने नाम किया था। वहीं हरमनप्रीत कौर को लेकर बात की जाए तो वह भारतीय महिला क्रिकेट में पहली ऐसी कप्तान हैं जो आईसीसी ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही हैं।
विजय अमृतराज को दिया जाएगा पद्म भूषण सम्मान
पद्म अवॉर्ड के लिए चुने गए खेल जगत से अन्य नामों को लेकर बात की जाए तो उसमें पूर्व टेनिस खिलाड़ी विजय अमृतराज का नाम शामिल है, जिनको पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा खेल जगत से पद्म श्री के लिए चुने गए नामों में सविता पूनिया, प्रवीण कुमार, के पजनीवेल, बलदेव सिंह, भगवानदास रायकवार और जॉर्जिया के व्लादिमीर मेस्टविरिश्विली का नाम शामिल है। इस साल पांच पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कार दिए गए हैं। इस साल की सूची में 19 महिला पुरस्कार विजेता, छह विदेशी या विदेश में भारतीय मूल के व्यक्ति और 16 मरणोपरांत सम्मान शामिल हैं।
यहां पर क्लिक कर देखिए पद्म अवॉर्ड के लिए चुनी गईं सभी हस्तियां
ये भी पढ़ें
क्या बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान भी होगा टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर? चीफ सिलेक्टर ने दिया बड़ा बयान
पाकिस्तान के बाद अब WCA बांग्लादेश के सपोर्ट में आया, ICC के कड़े एक्शन पर उठाया सवाल
Latest Cricket News