A
Hindi News खेल क्रिकेट Rohit Sharma Shoulder: रोहित शर्मा बीच मैदान खुद बने डॉक्टर, दूसरे वनडे के दौरान चोटिल कंधे को खुद किया ठीक, VIDEO वायरल

Rohit Sharma Shoulder: रोहित शर्मा बीच मैदान खुद बने डॉक्टर, दूसरे वनडे के दौरान चोटिल कंधे को खुद किया ठीक, VIDEO वायरल

Rohit Sharma Shoulder: रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान खुद से ठीक किया अपना कंधा।

Rohit sharma, ind vs eng, india vs england- India TV Hindi Image Source : TWITTER Rohit Sharma fix his dislocated shoulder

Highlights

  • रोहित को दूसरे वनडे में लगी चोट
  • फील्डिंग करते हुए कंधे पर गेंद लगने से हुई तकलीफ
  • ठीक होने के लिए नहीं ली फिजियो की मदद

Rohit Sharma Shoulder: भारत और इंग्लैंड के बीच गुरूवार को खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा खुद ही डॉक्टर बन गए। उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान में मैच के दौरान चोटिल हुए अपने कंधे को खुद से ही ठीक कर लिया। रोहित थोड़ी देर के लिए दर्द में भी दिखे और उनकी चोट को देखकर एक समय फैंस थोड़े चिंतित भी हुए होंगे, लेकिन हिटमैन शर्मा ने खुद से ही अपना इलाज कर लिया।

दरअसल, इंग्लैंड की पारी के 28वें ओवर के दौरान भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे और लियाम लिविंगस्टोन उनके सामने थे। इसी ओवर की दूसरी गेंद पर लिविंगस्टोन ने एक्स्ट्रा कवर की दिशा में एक तेज शॉट खेला जिसे रोकने के चक्कर में वहां खड़े रोहित शर्मा अपना बायां कंधा चोटिल कर बैठे। रोहित ने यहां टीम के लिए तीन रन बचाए लेकिन वह इस दौरान असहज भी नजर आए। हालांकि, अगले ही पल वह कैमरे में अपना कंधा खुद से ही ठीक करते नजर आए। जब तक फिजियो मैदान पर पहुंचते, वह अपना कंधा ठीक कर चुके थे। 

लिविंगस्टोन इसके बाद ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक भी नहीं पाए और अगले ही ओवर में हार्दिक पांड्या ने उन्हें श्रेयस अय्यर के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेज दिया। लिविंगस्टोन ने आउट होने से पहले 49 गेंदों में 33 रन बनाए। जिस वक्त लिविंगस्टोन आउट हुए उस समय इंग्लैंड का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 148 रन हो गया था। 

रोहित के द्वारा खुद से कंधे को झटककर ठीक करने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देखकर कुछ फैंस तो उन्हें डॉक्टर रोहित भी बुला रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं कि हिटमैन को फिजियो की जरूरत ही नहीं है। 

मैच की बात करें तो मेजबान टीम ने दूसरे वनडे में एकतरफा जीत हासिल की। लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड की टीम ने 246 रन के छोटे स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया और टीम इंडिया को 146 के स्कोर पर ही समेट दिया। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उसे दूसरे वनडे में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई और सीरीज को बराबरी पर लाने में मदद की। 

Latest Cricket News