A
Hindi News खेल क्रिकेट विराट कोहली और रोहित शर्मा, किसकी ICC ODI रैंकिंग है ज्यादा; कौन नंबर-1 की कुर्सी पर विराजमान

विराट कोहली और रोहित शर्मा, किसकी ICC ODI रैंकिंग है ज्यादा; कौन नंबर-1 की कुर्सी पर विराजमान

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और अभी तक दो शतक लगा चुके हैं। वहीं रोहित शर्मा ने पहले वनडे में अर्धशतक जड़ा था।

rohit sharma and virat kohli- India TV Hindi Image Source : AP विराट कोहली और रोहित शर्मा

ICC ODI Rankings: पिछले एक दशक में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैचों में जीत दिलाई। दोनों ही बल्लेबाज टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं और उनका पूरा ध्यान अब वनडे क्रिकेट पर है। ये दोनों ही खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेलना चाहते हैं। अभी दोनों प्लेयर्स शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उनके बल्ले से खूब रन भी निकल रहे हैं।

प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं विराट कोहली

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है। वह अभी दो मैचों में दो शतक लगा चुके हैं। उन्होंने दो मैचों में कुल 237 रन बनाए हैं और मौजूदा सीरीज में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं। इसके पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में उन्होंने 74 रनों की पारी खेली थी। वह बल्लेबाजों की मौजूदा आईसीसी वनडे रैंकिंग में चौथे पायदान पर मौजूद हैं और उनके इस समय 751 रेटिंग अंक हैं। अच्छे खेल की वजह से उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित ने लगाया था शतक

दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में दमदार खेल दिखाया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्होंने 121 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने पहले वनडे में 57 रनों की पारी खेली थी। अभी वह बल्लेबाजों की आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर की कुर्सी पर विराजमान है। उनके इस सय 783 रेटिंग अंक हैं।

रोहित की कोहली से ज्यादा है आईसीसी वनडे रैंकिंग

रोहित शर्मा की आईसीसी वनडे रैंकिंग विराट कोहली से ज्यादा है। रोहित जहां पहले नंबर पर हैं। वहीं कोहली चौथे पायदान पर काबिज है। लेकिन जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म हो जाएगी, जहां कोहली प्रचंड रूप से रन बना रहे हैं, तो उसके बाद उनकी रैंकिंग बढ़ने की पूरी उम्मीद है।

यह भी पढ़ें:

शतकों की हैट्रिक लगाते ही विराट कोहली रचेंगे इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे इकलौते भारतीय

स्टार खिलाड़ी चोटिल होने से पूरे सीजन से बाहर, अब राशिद खान की स्क्वाड में हुई एंट्री

Latest Cricket News