A
Hindi News खेल क्रिकेट वो कैच जिसने CSK को 10वीं बार दिलाया फाइनल का टिकट, धोनी को भी नहीं हो पाया भरोसा

वो कैच जिसने CSK को 10वीं बार दिलाया फाइनल का टिकट, धोनी को भी नहीं हो पाया भरोसा

रुतुराज गायकवाड़ के एक शानदार कैच के दम पर सीएसके की टीम ने फाइनल का टिकट कटा लिया।

Ruturaj Gaikwad catch- India TV Hindi Image Source : IPL Ruturaj Gaikwad catch

आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस के सामने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम थी। इस मैच को सीएसके की टीम ने 15 रनों से जीत लिया है। इसी के साथ सीएसके आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन चुकी है। ये सीएसके का रिकॉर्ड 10वां आईपीएल फाइनल है। एक समय इस मैच में गुजरात की टीम वापसी कर रही थी। लेकिन रुतुराज गायकवाड़ के एक कैच ने मैच की पूरी तस्वीर बदल दी।

इस कैच से जीती CSK

ये कैच सीएसके के स्टार खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड़ ने डीप मिड विकेट पर पकड़ा। बता दें कि आखिर के तीन ओवर्स में गुजरात की टीम को जीतने के लिए 39 रन चाहिए थे। धोनी ने गेंद मथीशा पथिराना के हाथ में सौंपी। विजय शंकर और राशिद खान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी इस ओवर की तीसरी गेंद पर शंकर ने एक शॉट खेला। ये शॉट बाउंड्री से काफी आगे गिरा, लेकिन गायकवाड़ ने बाज की तरह उड़कर इस कैच को लपक लिया। मैदान में बैठे दर्शक और सीएसके के खिलाड़ी भी गायकवाड़ के इस कैच को देखकर हैरान हो गए थे।

बल्ले से भी दिखाया था कमाल

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके की टीम ने 7 विकेट खोकर 172 रन बनाए। सीएसके के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे रुतुराज गायकवाड़ ने 44 गेंदों पर 60 रन बनाए। गायकवाड़ सीएसके के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इसके अलावा डेवन कॉन्वे के बैट से भी 40 रनों की पारी आई। वहीं 17-17 रन अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायुडू ने बनाए। इसके अलावा अंत में 22 रनों की पारी रवींद्र जडेजा ने खेली। गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट लिए।

गुजरात के बल्लेबाज हुए फेल

इस मैच में गुजरात की टीम के बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। ओपनिंग करने उतरे शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। वहीं उनका साथ देने आए ऋद्धिमान साहा ने सिर्फ 12 रन बनाए। इसके बाद कप्तान हार्दिक 8, दासुन शनाका 17, डेविड मिलर 4, विजय शंकर 14 और राहुल तेवतिया 3 रन बना पाए। अंत में राशिद खान ने 30 रन की पारी खेल गुजरात को 150 के पार पहुंचाया। सीएसके की ओर से महेश थीक्षाना, रवींद्र जडेजा, मथिसा पथिराना और दीपर चाहर ने 2-2 विकेट लिए। 

Latest Cricket News