IND vs NZ: टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, दो ऑप्शन और दोनों हो गए फेल
टीम इंडिया जब अगले महीने टी20 विश्व कप के लिए मैदान में उतरेगी तो उसके पास कीपर के तौर पर दो विकल्प होंगे। इसमें संजू सैमसन और ईशान किशन का नाम है, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में दोनों फ्लॉप रहे।

India vs New Zealand T20 Series: टीम इंडिया आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से पहले अपनी आखिरी सीरीज खेल रही है। ये महज एक सीरीज नहीं है, बल्कि आईसीसी टूर्नामेंट क ड्रेस रिहर्सल है। इसमें जो गलतियां होंगी, उसे तुरंत सुधारना होगा। नहीं तो भारतीय टीम का एक बार फिर से विश्व कप जीतने का सपना धरा का धरा रह जाएगा।
संजू सैमसन और ईशान किशन फ्लॉप
इस बीच भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, उसे टीम इंडिया ने जीत लिया। वैसे तो जीत पर खुश होना चाहिए, लेकिन एक कमी इस मैच में दिखाई दी, जो भारतीय टीम के लिए मुश्किल का सबब बन सकती है। टीम इंडिया के पास एक काम के लिए दो विकल्प हैं और दोनों पहले मैच में फेल हो गए। हम बात कर रहे हैं संजू सैमसन और ईशान किशन की।
टी20 स्क्वाड में कीपर के तौर पर शामिल हैं संजू और ईशान
बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने टी20 विश्व कप में विकेट कीपर के तौर पर दो प्लेयर्स चुने हैं, इसमें संजू और ईशान हैं। वैसे तो नागपुर टी20 मैच में दोनों खिलाड़ी एक साथ खेलते हुए दिखाई दिए, लेकिन इस बात की संभावना काफी कम है कि जब विश्व कप होगा, तब दोनों खिलाड़ी खेलेंगे। माना जा रहा है कि तब तक तिलक वर्मा वापस आ जाएंगे और तीन नंबर पर वही खेलेंगे। यानी संजू और ईशन में से एक ही खिलाड़ी को मौका मिलेगा।
संजू सैमसन नजर आ रहे हैं पहली च्वाइस
जब नागपुर में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने आईं तो ईशान के होते हुए भी संजू सैमसन कीपिंग की जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आए। यानी पहली पसंद के कीपर संजू ही होंगे। अगर वे खराब खेलेंगे तो ही ईशान को मौका मिलेगा। हालांकि पहले मैच में दोनों में से किसी का भी बल्ला नहीं चला।
अच्छी शुरुआत के बाद गलती कर बैठे संजू सैमसन
ईशान किशन और संजू सैमसन का ये हाल तब है, जब दोनों को शानदार शुरुआत मिली थी, लेकिन कोई भी इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाया। संजू सैमसन सात बॉल पर 10 रन बना पाए, वहीं ईशान किशन ने पांच बॉल पर 8 रन बनाए। ईशान ने दो चौके लगाए, यानी उन्होंने भागकर एक भी रन नहीं लिया। टी20 क्रिकेट तेजी से रन बनाने का खेल होता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आठ दस बॉल खेलकर कोई आउट हो जाए। वो तो भला हो अभिषेक शर्मा का और इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव का, जो आकर टीम गए, नहीं तो एक वक्त टीम इंडिया का स्कोर तीसरे ओवर में 27 रन पर दो विकेट हो गया था।
यह भी पढ़ें
ICC T20 World Cup: क्या पाकिस्तान भी हो जाएगा बाहर! अभी तक नहीं हुआ टीम का ऐलान
IND vs NZ: टीम इंडिया जीती, लेकिन ये खिलाड़ी क्यों बन गया विलेन, ये है इसके पीछे की वजह