A
Hindi News खेल क्रिकेट संजू सैमसन बड़े मुकाम के बेहद करीब, क्या एशिया कप में ही कर पाएंगे हासिल

संजू सैमसन बड़े मुकाम के बेहद करीब, क्या एशिया कप में ही कर पाएंगे हासिल

संजू सैमसन की अभी तक एशिया कप में केवल एक ही बार बल्लेबाजी आई। इसमें उन्होंने अर्धशतक लगाने का काम किया।

sanju samson- India TV Hindi Image Source : AP संजू सैमसन

Sanju Samson: एशिया कप 2025 के लिए जब टीम इंडिया चुनी गई थी और उसमें संजू सैमसन का नाम शामिल किया गया तो तरह तरह के सवाल उठे थे। सवाल ये कि क्या संजू प्लेइंग इलेवन में खेल पाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि सलामी बल्लेबाज के तौर पर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को मौका दिया गया, साथ ही नीचे के क्रम में​ विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा भी  टीम में हैं। लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने संजू को मौका दिया और जब उनकी बल्लेबाजी आई तो वहां भी उन्होंने अपना जलवा दिखाया। इस बीच संजू अब एक नए मुकाम के बेहद करीब हैं, हो सकता है कि वे एशिया कप में ही इसे हासिल भी कर लें। 

यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ नहीं आई संजू की बल्लेबाजी

वैसे तो इस साल के एशिया कप में अभी तक भारतीय टीम ने तीन मुकाबले खेले हैं। ये सभी लीग मैच थे, लेकिन संजू की बल्लेबाजी अभी तक एक ही बार आई है। पहले टीम इंडिया ने यूएई से मैच खेला, इसे भारत ने 9 विकेट से अपने नाम किया। इसके बाद आया भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला, इसे भी टीम इंडिया ने सात विकेट से जीत लिया। लेकिन जब ओमान के खिलाफ मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी तो कप्तान सूर्यकुमार यादव को छोड़कर बाकी सभी की बल्लेबाजी आई। इसी दौरान संजू ने एक अर्धशतक लगाने का काम किया। 

ओमान के खिलाफ संजू ने खेली अर्धशतकीय पारी

संजू सैमसन के करियर का ये सबसे धीमा अर्धशतक है, लेकिन फिर भी उन्होंने अपना काम कर दिया। कप्तान सूर्या ने इस मैच में संजू को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा और उन्होंने शानदार 56 रन बनाए। इस दौरान संजू ने 45 बॉल का सामना किया और तीन चौकों के साथ तीन छक्के भी लगाए। मैच तो ओमान से था, लेकिन संजू के अलावा इस मैच में भी कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया। इस पारी से ये तो करीब करीब तय हो गया है कि अब संजू बचे हुए मैच भी खेलेंगे, ये बात और है कि उनका नंबर भले ही बदल दिया जाए। 

टी20 इंटरनेशनल में एक हजार रन पूरे करने के बेहद करीब

संजू सैमसन अब तक भारत के लिए 45 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 917 रन बना चुके हैं। उनके नाम तीन शतक और तीन अर्धशतक हैं। यानी संजू को अब अपने एक हजार टी20 इंटरनेशनल रन पूरे करने के लिए केवल 83 रनों की जरूरत है। वैसे तो संजू किसी भी मैच में इतने रन बना सकते हैं, लेकिन माना जाना चाहिए कि अगर वे छोटी छोटी भी कुछ पा​रियां खेलेंगे तो 83 रन तो बना ही देंगे। अभी तक केवल 11 ही भारतीय बल्लेबाज इस फॉर्मेट में एक हजार रन बना पाए हैं, यानी संजू ऐसा करने वाले 12वें बल्लेबाज बनने के बेहद करीब हैं। 

यह भी पढ़ें 

IND vs PAK: रविचंद्रन अश्विन ने अब पाकिस्तान को लिया आड़े हाथ, कहा - एंडी पाइक्रॉफ्ट को बलि का बकरा ना बनाएं

श्रीलंका के बल्लेबाज का एशिया कप में बड़ा कारनामा, विराट के बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने

Latest Cricket News