भारत और पाकिस्तान के बीच 21 सितंबर को खेले जाने वाले सुपर-4 मैच पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं, जिसमें खेल से ज्यादा इस बात को लेकर चर्चा है कि क्या भारतीय टीम के प्लेयर्स इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाएंगे या नहीं। दरअसल टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उनके किसी भी खिलाड़ी के साथ हैंडशेक नहीं किया था, जिसके बाद पाकिस्तान की तरफ से काफी ड्रामा भी देखने को मिला था और उन्होंने इसके लिए मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को दोषी ठहराया था। अब उनके इस ड्रामे पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने भी पाकिस्तानी टीम को आड़े हाथ लिया है।
ये हमारा फैसला था और हम इसे फॉलो करेंगे
रविचंद्रन अश्विन ने भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुई हैंडशेक कंट्रोवर्सी को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि एंडी पाइक्रॉफ्ट ने सभी को शर्मनाक चीज देखने से बचाया। भारत ने मैच रेफरी को पहले बता दिया था कि हमारा ये फैसला है और हम इसे फॉलो करेंगे। आप किस बारे में शिकायत कर रहे हैं? आप इसलिए नहीं हारे कि हमने हाथ नहीं मिलाया, आपका ध्यान इस चीज पर होना चाहिए कि आपको भारत के खिलाफ मैच में हार का सामना क्यों करना पड़ा। अगर भारत के साथ नो हैंडशेक परेशानी था, तो UAE के खिलाफ मैच में क्या दिक्कत थी?
एंडी पाइक्रॉफ्ट को बलि का बकरा मत बनाएं
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत के साथ हुए मैच में हैंडशेक कंट्रोवर्सी में मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को दोषी ठहराने की कोशिश की थी, जिसमें उन्हें यूएई के खिलाफ मैच में रेफरी की भूमिका से हटाने का भी प्रयास पीसीबी की तरफ से किया गया था। अश्विन ने इसको लेकर भी कहा कि आप एंडी पाइक्रॉफ्ट को बलि का बकरा क्यों बना रहे हैं? उन्होंने कुछ गलत नहीं किया, वह कोई टीचर या प्रिंसिपल नहीं है, जो भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को जाकर बोलेंगे कि आपको हाथ मिलाना है या नहीं क्योंकि ये उनका काम नहीं है। इसमें मैच रेफरी की कोई भी भूमिका नहीं है। हमारी टीम के प्लेयर्स का साफ था कि हम अपने देश का नेतृत्व कर रहे हैं और हमें नियमों का पालन करना है और ये पूरा मुद्दा इसी पर खत्म हो जाना चाहिए था।
ये भी पढ़ें
हार्दिक पांड्या के नाम दर्ज हो सकता है बड़ा कारनामा, पाकिस्तान के खिलाफ है शानदार मौका