A
Hindi News खेल क्रिकेट Sanju Samson Nickname: संजू सैमसन ने बताया अपना मजेदार निकनेम, BCCI के वीडियो में किया कई बातों का खुलासा

Sanju Samson Nickname: संजू सैमसन ने बताया अपना मजेदार निकनेम, BCCI के वीडियो में किया कई बातों का खुलासा

Sanju Samson Nickname: संजू सैमसन ने बीसीसीआई के इंटरव्यू में अपने निकनेम का किया खुलासा।

Sanju Samson, ind vs zim, bcci, indian cricket team- India TV Hindi Image Source : BCCI Sanju Samson reveals his nickname

Sanju Samson Nickname: भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। दोनों टीमों के बीच हरारे में पहला मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने उम्मीद के मुताबिक मेजबान टीम की बल्लेबाजी को तास के पत्तों की तरह ढहा दिया। भारत ने इस मैच में संजू सैमसन को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी है और उन्होंने विकेट के पीछे शानदार खेल दिखाया और दो अच्छे कैच भी लपके। वह तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं।

शांत स्वभाव के संजू ने मैच से पहले बीसीसीआई को एक खास इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने कई बातों का खुलासा किया। उन्होंने इस बीसीसीआई की तरफ से ट्वीट किए गए वीडियो में अपना निकनेम बताने के साथ-साथ अपने पसंदीदा क्रिकेटर का नाम भी बताया। संजू ने बताया कि उन्हें ‘बपु’ के नाम से भी पुकारा जाता है, जो उनका निकनेम है।

भारतीय विकेटकीपर ने पसंदीदा क्रिकेटर के सवाल पर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना आइडल बताया। इसके अलावा उन्होंने महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी को अपना पसंदीदा फुटबॉलर बताया।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें आखिरी गेंद पर छक्का मारकर मैच खत्म करना पसंद है। इसके अलावा उन्होंने युजवेंद्र चहल और शिखर धवन को इंस्टाग्राम का स्टार भी बताया।

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम इस वक्त जिम्बाब्वे के दौरे पर है। केएल राहुल के नेतृत्व में भारत के युवा खिलाड़ियों को सीरीज में मौका मिला है। जबकि सीनियर खिलाड़ियों को सीरीज में आराम दिया गया है। 

जिम्बाब्वे सीरीज के लिए भारतीय टीम:

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

Latest Cricket News