A
Hindi News खेल क्रिकेट Ashes 2021: स्कॉट बोलैंड के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड, डेब्यू टेस्ट में ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज

Ashes 2021: स्कॉट बोलैंड के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड, डेब्यू टेस्ट में ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज

बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे फिसड्डी साबित हुई और दूसरी पारी में महज 68 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।

<p>Ashes 2021: स्कॉट बोलैंड के...- India TV Hindi Image Source : GETTY Ashes 2021: स्कॉट बोलैंड के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड, डेब्यू टेस्ट में ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज

बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे फिसड्डी साबित हुई और दूसरी पारी में महज 68 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। इस तरह मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी और 14 रनों से मुकाबला अपने नाम करते हुए 4 टेस्ट मैचों एशेज सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली। 

ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के सबसे बड़े हीरो तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड रहे जिन्होंने दूसरी पारी में महज सात रन देकर 6 विकेट चटकाये। दिलचस्प बात ये है कि स्कॉट बोलैंड ने ये कारनामा अपने डेब्यू टेस्ट मैच में किया। बोलैंड 12वें ऐसे गेंदबाज है जिसने एशेज के इतिहास में डेब्यू मैच में 6 विकेट चटकाने का कमाल किया है। यही नहीं, बोलैंड दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने डेब्यू टेस्ट की एक पारी में सिंगल डिजिट में रन देते हुए 5 या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम दर्ज किए।

गौरतलब है कि इंग्लैंड के पहली पारी के 185 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 267 रन बनाकर 82 रन की बढ़त ले ली थी, लेकिन मेहमान टीम दूसरी पारी में 68 रन ही बना सकी। बोलैंड ने इस मैच में 55 रन देकर कुल 7 विकेट अपने चटकाए और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

Latest Cricket News