A
Hindi News खेल क्रिकेट एक बार फिर मैदान में साथ खेलते नजर आएंगे सहवाग, युवराज और हरभजन, इस टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा

एक बार फिर मैदान में साथ खेलते नजर आएंगे सहवाग, युवराज और हरभजन, इस टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और हरभजन सिंह एक बार फिर साथ में खेलते नजर आएंगे।

<p>एक बार फिर मैदान में...- India TV Hindi Image Source : GETTY एक बार फिर मैदान में साथ खेलते नजर आएंगे सहवाग, युवराज और हरभजन, इस टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा

Highlights

  • लीजेंड्स लीग क्रिकेट में इंडिया महाराजा टीम की तरफ से एक साथ खेलते नजर आएंगे सहवाग, युवराज और हरभजन।
  • लीजेंड्स लीग क्रिकेट संन्यास ले चुके क्रिकेटरों की पेशेवर लीग है जिसमें तीन टीम भाग लेंगी।
  • पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री लीजेंड्स लीग क्रिकेट के आयुक्त हैं।

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और हरभजन सिंह एक बार फिर साथ में खेलते नजर आएंगे। तीनों खिलाड़ी 20 जनवरी से ओमान में शुरू होने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) में इंडिया महाराजा टीम की तरफ से एक साथ खेलते नजर आएंगे।

एलएलसी संन्यास ले चुके क्रिकेटरों की पेशेवर लीग है जिसमें तीन टीम भाग लेंगी। दो अन्य टीम एशिया और शेष विश्व की हैं।  पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री इस लीग के आयुक्त हैं। सहवाग, युवराज और हरभजन के अलावा इंडिया महाराजा टीम में इरफान पठान, यूसुफ पठान, बद्रीनाथ, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, हेमंग बदानी, वेणुगोपाल राव, मुनाफ पटेल, संजय बांगड़, नयन मोंगिया और अमित भंडारी शामिल हैं।

एशिया लायन्स नाम की एशियाई टीम में पाकिस्तान और श्रीलंका के पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, सनथ जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, कामरान अकमल, चमिंडा वास, रोमेश कालूवितर्णा, तिलकरत्ने दिलशान, अजहर महमूद, उपुल थरंगा, मिसबाह उल हक, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद यूसुफ और उमर गुल शामिल हैं। अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान भी एशियाई टीम का हिस्सा होंगे, जबकि तीसरी टीम के खिलाड़ियों की घोषणा की जानी बाकी है। 

(With Bhasha Inputs)

Latest Cricket News