A
Hindi News खेल क्रिकेट Shaheen Afridi Asia Cup: भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान को लगा झटका, एशिया कप में शाहीन आफरीदी का खेलना मुश्किल!

Shaheen Afridi Asia Cup: भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान को लगा झटका, एशिया कप में शाहीन आफरीदी का खेलना मुश्किल!

Shaheen Afridi Asia Cup: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी की मौजूदा स्थिति पर उनके टीम मैनेजमेंट ने चुप्पी तोड़ी है। आफरीदी की मौजूदा स्थिति पर मिल रहे अपडेट के मुताबिक पाकिस्तान को एशिया कप में भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में बड़ा झटका लग सकता है।

Shaheen Afridi celebrating a wicket with teammates- India TV Hindi Image Source : PTI Shaheen Afridi celebrating a wicket with teammates

Highlights

  • भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान को लगा झटका
  • एशिया कप में शाहीन आफरीदी का खेलना मुश्किल
  • 28 अगस्त को होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला

Shaheen Afridi Asia Cup: भारत को अगली इंटरनेशनल सीरीज जिम्बाब्वे के खिलाफ उसी की जमीन पर खेलनी है पर टीम इंडिया के लिए बड़ी खबर पाकिस्तान से आ रही है। पाकिस्तान को एशिया कप 2022 से पहले एक बड़ा झटका लगा है जिससे भारत को बड़ा फायदा हो सकता है। भारत और पाकिस्तान को एशिया कप में अपना पहला मुकाबला एक दूसरे के खिलाफ खेलना है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक इस महामुकाबले से उसकी टीम का सबसे बड़ा हथियार मैदान से दूर रह सकता है। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी का भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलना फिलहाल मुश्किल नजर आ रहा है।

हालांकि पाकिस्तान ने शाहीन आफरीदी की इंजरी के मसले पर लंबे वक्त से चुप्पी लगा रखी थी पर एशिया कप के करीब आने के बाद उसे मीडिया के दबाव के चलते तस्वीर साफ करनी पड़ी। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज श्रीलंका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी नहीं खेल सके थे। पाकिस्तान को एशिया कप से पहले नीदरलैंड्स दौरे पर तीन वनडे की सीरीज खेलनी है पर वहां भी उनका खेलना तय नहीं है।

नीदरलैंड्स टूर के लिए निकलने से पहले कप्तान बाबर आजम ने कहा कि शाहीन आफरीदी इस दौरे पर साथ जाएंगे ताकि वे टीम के डॉक्टर्स की निगरानी में रह सकें। वहां उनके खेलने का फैसला उनकी फिटनेस रिपोर्ट पर निर्भर करेगा। बाबर ने बताया कि वे किछ ही दिनों में शुरू हो रहे एशिया कप और बाद में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए कोई रिस्क नहीं लेना चाहते।

इंजरी से जूझ रहे शाहीन आफरीदी अगर वक्त रहते फिट नहीं होते तो इससे टीम इंडिया को बड़ी राहत मिल सकती है। पिछले साल यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप में इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने अकेले ही टीम इंडिया के पूरे टॉप ऑर्डर को साफ कर दिया था। इस मैच में भारत को 10 विकेट की करारी शिकस्त मिली थी।

एशिया कप का आगाज 27 अगस्त को यूएई में हो रहा है। टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला आर्च राइवल्स भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को खेला जाएगा।        

Latest Cricket News