A
Hindi News खेल क्रिकेट Shahid Afridi: बेटी की शादी के बाद नाराज हैं शाहिद अफरीदी, जानिए क्या है पूरा मामला

Shahid Afridi: बेटी की शादी के बाद नाराज हैं शाहिद अफरीदी, जानिए क्या है पूरा मामला

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपनी बेटी अंशा अफरीदी की शादी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के साथ खूब धूमधाम से की। अभी निकाह के महज तीन दिन गुजरे हैं और पूर्व स्टार ऑलराउंडर ने सार्वजनिक रूप से अपने भड़ास निकालने शुरू कर दिए हैं।

Shahaan Afridi and Ansha Afridi- India TV Hindi Image Source : TWITTER Shahaan Afridi and Ansha Afridi

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी की बेटी का निकाह हुए अभी महज तीन दिन गुजरे हैं। अफरीदी ने पूरे तामझाम के साथ अपनी बेटी की शादी शुक्रवार तीन फरवरी को कराई थी। उनकी बेटी अंशा अफरीदी की शादी पाकिस्तान टीम के स्टार फास्ट बॉलर शाहीन शाह अफरीदी से कराची में हुई। बेहद अच्छे माहौल में सबकी राजी खुशी के बीच पाकिस्तान के इस हाई प्रोफाइल जोड़े ने निकाह पढ़ा। इस ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी में पाकिस्तान की पूरी क्रिकेट टीम आई थी जिनके साथ शाहिद और शाहीन अफरीदी ने पूरे चेहरे की मुस्कान के साथ फोटो भी खिंचवाई, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ। फिर, महज तीन दिनों में ऐसा क्या हुआ कि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने सार्वजनिक तौर पर अपना भड़ास निकालना शुरू कर दिया?

अंशा अफरीदी के अकाउंट से सोशल मीडिया पर अपलोड हो रही शादी की फोटो

दरअसल, अंशा अफरीदी की शाहीन से शादी के बाद उनकी कई फोटो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इनमें से ज्यादातर तस्वीरें वेडिंग सेरेमनी के दौरान खींची गई उनकी और शाहीन अफरीदी की हैं। खास बात यह है कि सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें अंशा अफरीदी के हैंडल या अकाउंट से अपलोड की जा रही हैं। शाहिद अफरीदी ने इसी हालात के ऊपर नाराजगी जाहिर करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है।

शाहिद अफरीदी ने अपनी बेटी के सोशल मीडिया अकाउंट पर किया बड़ा ऐलान

अफरीदी ने सोमवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट करते हुए इस बारे में सबको सूचित किया। उन्होंने लिखा, ऐलान: यह इस बात की पुष्टि करने के लिए है कि मेरी कोई भी बेटी सोशल मीडिया पर नहीं है और उनके नाम वाले हर अकाउंट फेक हैं, जिसे फेक अकाफंट के रूप में रिपोर्ट करना चाहिए।         

बता दें की शाहीन अफरीदी की सगाई दो साल पहले ही हो गई थी पर कोरोना वायरस की महामारी और अन्य वजहों के चलते उनकी शादी टलती रही। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम और पूर्व कप्तान सरफराज अहमद समेत तमाम खिलाड़ियों ने शाहीन की वेडिंग सेरेमनी में शिरकत की।

 

Latest Cricket News