A
Hindi News खेल क्रिकेट Shikhar Dhawan: शिखर धवन इस मामले में बने टॉप बल्लेबाज, विराट कोहली को छोड़ा पीछे; रोहित शर्मा 5वें स्थान पर मौजूद

Shikhar Dhawan: शिखर धवन इस मामले में बने टॉप बल्लेबाज, विराट कोहली को छोड़ा पीछे; रोहित शर्मा 5वें स्थान पर मौजूद

Shikhar Dhawan: शिखर धवन ने 2010 में वनडे डेब्यू किया था। वह अभी तक 156 मैचों में 6574 रन बना चुके हैं जिसमें 17 शतक और 38 अर्धशतक दर्ज हैं।

विराट कोहली और शिखर...- India TV Hindi Image Source : GETTYIMAGES विराट कोहली और शिखर धवन

Highlights

  • शिखर धवन भारत के लिए 6500+ वनडे रन बनाने वाले 5वें ओपनर
  • 2019 वर्ल्ड कप के बाद से धवन ने बनाए सबसे ज्यादा वनडे रन
  • वनडे क्रिकेट में 17 शतक और 38 अर्धशतक लगा चुके हैं धवन

Shikhar Dhawan: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे मैच में नाबाद 81 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने वनडे क्रिकेट में 6500 रनों का आंकड़ा भी पार किया। साथ ही एक और मामले में धवन भारत के टॉप बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान और दिग्गज विराट कोहली को पीछे छोड़ा। साथ ही इस सूची में मौजूदा कप्तान और धवन के साथी ओपनर रोहित शर्मा 5वें स्थान पर मौजूद हैं।

दरअसल 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद शिखर धवन ने 52.09 की औसत से 1094 रन बना लिए हैं। वहीं उन्होंने इस मामले में 44.08 की औसत से 1058 रन बना चुके विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। इस सूची में धवन और विराट के अलावा केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा भी मौजूद हैं। अगर इस मामले में दुनियाभर के खिलाड़ियों की बात करें तो वेस्टइंडीज के शाय होप (1720 रन) पहले, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (1360 रन) दूसरे और बांग्लादेश के तमीम इकबाल (1203 रन) तीसरे स्थान पर हैं। 

2019 वर्ल्ड कप के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय
  1. शिखर धवन- (52.09 औसत, 1094 रन)
  2. विराट कोहली- (44.08 औसत, 1058 रन)
  3. केएल राहुल- (54.70 औसत, 930 रन)
  4. श्रेयस अय्यर- (42.76 औसत, 898 रन)
  5. रोहित शर्मा- (44.87 औसत, 718 रन)

Image Source : India TVवनडे क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले पांच ओपनर

शिखर धवन का करियर रिकॉर्ड

शिखर धवन ने 2010 में वनडे फॉर्मेट से ही भारत के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 2011 में टी20 और 2013 में टेस्ट डेब्यू किया। हालांकि, मौजूदा समय में वह भारत के लिए सिर्फ वनडे टीम का ही नियमित हिस्सा हैं। टेस्ट मैच वह टीम इंडिया के लिए 2018 से नहीं खेले हैं। टी20 में भी उनकी जगह नहीं बन रही है। उनके नाम 34 टेस्ट में 2315 रन, 68 टी20 इंटरनेशनल में 1759 रन और 156 वनडे में 6574 रन दर्ज हैं। वनडे क्रिकेट में शिखर धवन 17 शतक और 38 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। टी20 में उनके नाम 11 अर्धशतक हैं और टेस्ट में गब्बर के बल्ले से 7 शतक और 5 पचासे दर्ज हैं।

Latest Cricket News