A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs PAK Asia Cup 2022: रोहित शर्मा और केएल राहुल की बैटिंग से हिल गए शोएब अख्तर, पिच को लेकर की अजीबोगरीब बात

IND vs PAK Asia Cup 2022: रोहित शर्मा और केएल राहुल की बैटिंग से हिल गए शोएब अख्तर, पिच को लेकर की अजीबोगरीब बात

Asia Cup 2022: भारत की बल्लेबाजी के दौरान तीन ओवर के खेल के बाद भारत की तेज रफ्तार से बनते रन को देखकर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर हैरान करने वाला एक पोस्ट शेयर किया।

Rohit Sharma, KL Rahul and Shoaib Akhtar- India TV Hindi Image Source : GETTY Rohit Sharma, KL Rahul and Shoaib Akhtar

Highlights

  • रोहित शर्मा और केएल राहुल की बल्लेबाजी से परेशान हुए शोएब अख्तर
  • रोहित-राहुल की तेज पारी को देखकर अख्तर ने किया अजीब ट्वीट
  • अख्तर ने दुबई स्टेडियम की पिच में बदलाव किए जाने की बात की

Asia Cup 2022: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 के मुकाबले में ताबड़तोड़ शुरुआत की रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ने क्रीज पर आते ही चौकों छक्कों की झड़ी लगा दी। कप्तान रोहित ने पहले ओवर में ही नसीम शाह की गेंद पर एक चौका और एक छक्का जड़ दिया। भारत ने पहले ओवर में 11 रन बनाए। दूसरे ओवर में भारतीय कप्तान ने एक चौका और लगाया जिससे टीम का स्कोर हो गया 20 रन। तीसरे ओवर में तो भारतीय बल्लेबाजों ने अति कर दी। रोहित के जोड़ीदार राहुल ने नसीम शाह के इस ओवर में एक के बाद एक, दो छक्के जड़ दिए। तब भारत में वक्त हो रहा था शाम के 7 बजकर 45 मिनट। इसके ठीक एक मिनट बाद 7 बजकर 46 मिनट पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक पोस्ट डाला जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे।

शोएब अख्तर की हैरान करने वाली सोशल मीडिया पोस्ट

अख्तर ने भारत की तेज तर्रार पारी को देखकर ट्वीट करते हुए लिखा, “वाह। अचानक ही दुबई की पिच को साफ कर दिया गया घास गायब हो गई। हम्म्म अच्छा।”

दरअसल शोएब यह कहना चाह रहे हैं कि भारतीय बल्लेबाजों की मदद करने के लिए दुबई की पिच पर से घास को साफ कर दी गई। साथ ही, वह यह संकेत दे रहे हैं कि पिच पर से घास के हटने के कारण ही रोहित और राहुल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। क्रिकेट की समझ रखने वाला कोई भी इंसान अख्तर की इस दलील को सिरे से खारिज कर सकता है।

शोएब अख्तर की दलील को खारिज करने का पहला कारण

पहली बात तो ये कि भारत ये मैच अपने घर में नहीं खेल रहा जहां वह अपने मुताबिक पिच की शक्ल और सूरत को बदल सके। एशिया कप 2022 का ये मैच यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है जिस पर बीसीसीआई का कोई नियंत्रण नुनकिन नहीं है।  

शोएब अख्तर की दलील को खारिज करने का दूसरा कारण

कोई शक नहीं कि टॉस जीतने पर रोहित शर्मा पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते। कोई भी कप्तान टॉस हारने के लिए मैदान पर नहीं जाता। टॉस बाबर आजम ने जीता और उन्होंने भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया।

शोएब अख्तर की दलील को खारिज करने का तीसरा कारण

अगर पिच से घास साफ कर दी गई थी तो ये बदलाव पाकिस्तान के कप्तान को भी नजर आई होगी। ऐसे में टॉस जीतकर वे पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकते थे।

लब्बोलुबाब ये कि शोएब अख्तर की ये दलील बचकानी है। उन्हें सोशल मीडिया पर इस तरह की चीजें पोस्ट करने से पहले थोड़ी अक्ल लगानी चाहिए थी।

 

Latest Cricket News