शुभमन गिल को नहीं पता अपनी ही प्लेइंग इलेवन, टॉस के वक्त कर दिया ब्लंडर
IND vs ENG: शुभमन गिल ने एक बार फिर कप्तानी में ब्लंडर कर दिया। उन्हें टॉस के वक्त तक पता ही नहीं था कि उनकी टीम की प्लेइंग इलेवन क्या है।

India vs England: शुभमन गिल पहली बार भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं। लेकिन इस दौरान वे इतनी गलतियां कर रहे हैं कि जिसका कोई शुमार नहीं है। द ओवल में खेले जा रहे सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट में गिल से फिर गलती हो गई। दरअसल ये गलती नहीं, बल्कि ब्लंडर है। ऐसा लगा कि उन्हें पता ही नहीं था कि टीम की प्लेइंग इलेवन में कितने बदलाव किए गए हैं। जितने बदलाव के कहकर गए थे, दरअसल उससे टीम अलग थी। अब ये बात शुभमन को पता नहीं थी, इसलिए वे ऐसा कह गए या फिर कुछ और हुआ, ये कहना मुश्किल है।
शुभमन गिल एक बार फिर से हार गए टॉस
भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज का आखिरी मुकाबला द ओवल में शुरू हो गया है। इस बार फिर से कप्तान शुभमन गिल टॉस के लिए पहुंचे, लेकिन उन्हें यहां हार मिली। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच में बेन स्टोक्स नहीं खेल रहे हैं, उन्हें चोट लगी थी, इसलिए वे बाहर हो गए हैं। उनकी जगह ओली पोप को ये जिम्मेदारी दी गई है।
टॉस हारकर क्या बोले कप्तान गिल
टॉस हारने के बाद जब भारतीय कप्तान शुभमन गिल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि टॉस हारने से कोई फर्क नहीं पड़ता, बशर्ते हम मैच जीत जाएं। गिल ने कहा कि मैच से एक दिन पहले यानी बुधवार को वे थोड़ी सी उलझन में थे कि क्या करें। उन्होंने कहा कि भले ही थोड़े बादल छाए हुए थे, लेकिन विकेट अच्छा लग रहा है, हम पहली पारी में अच्छे रन बनाने की कोशिश करेंगे। गेंदबाजों के लिए यह एक अच्छी पिच होनी चाहिए। इसके बाद जो बात शुभमन ने कही, वो गलत थी। गिल ने बताया कि टीम में तीन बदलाव किए हैं। ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह की जगह ध्रुव जुरेल, करुण नायर और प्रसिद्ध को शामिल किया गया है। जबकि इससे ज्यादा बदलाव किए गए थे।
अंशुल कम्बोज की जगह आकाश दीप को मिली टीम में एंट्री
जब टीम की असली प्लेइंग इलेवन की शीट देखी गई तो पता चला कि टीम इंडिया ने कुल मिलकर चार बदलाव किए हैं। यानी शुभमन गिल को या तो पता नहीं था कि टीम में कितने बदलाव किए हैं या फिर बाद में फिर से टीम बदल दी गई। कहीं ऐसा तो नहीं की टीम की प्लेइंग इलेवन किसी और न बनाई हो और गिल को केवल दिखाने के लिए टॉस में भेज दिया गया हो। ये टीम इंडिया के लिए अच्छे लक्षण कतई नहीं हैं। कप्तान ये बताना भूल गए थे कि अंशुल कम्बोज भी इस मैच में नहीं खेल रहे हैं और आकाश दीप की वापसी हो गई है। अब ये बात तो कप्तान ही जानें ही उनसे गलती हुई है या फिर कुछ और बात है।
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग।
यह भी पढ़ें
यारी दोस्ती के चक्कर में गिल ने कर दिया इन प्लेयर्स का कबाड़ा, पूरी तरह से मनमानी पर हैं उतारू
अब इस खिलाड़ी को मिलेगा एक और चांस, नहीं चला तो समझो गए काम से